Download the all-new Republic app:

Published 22:26 IST, October 19th 2024

IND v PAK मैच में रमनदीप ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, पाकिस्तानियों के उड़े होश; VIDEO मिनटों में वायरल

ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


रमनदीप का हैरतअंगेज कैच | Image: X

IND A v PAK A: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान (IND vPAK) के मुकाबले में अभी काफी समय है, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला हो रहा है। भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) मौजूदा 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में भिड़ रहे हैं। 

ओमान में खेले जा रहे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के इस टूर्नामेंट में आज शनिवार, 19 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND A v PAK A) के बीच ग्रुप बी का मुकाबला हो रहा है, जो काफी रोमांचक हो गया है। कुछ देर पहले तक भारत का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन अब्दुल समद की विस्फोटक बल्लेबाजी ने पाकिस्तान ( Pakistan ) की वापसी कराई है और मैच रोमांचक बना दिया है।

मैच इस मोड़ पर है कि कोई भी जीत सकता है, लेकिन हम आपको मैच के हैरतअंगेज कैच के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय खिलाड़ी रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने पकड़ा है। रमनदीप (Ramandeep) के इस कैच को देख पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होश उड़ गए हैं। रमनदीप (Ramandeep) का ये कैच इतना शानदार है कि इसका वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने ये कैच नौंवे ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा, जब निशांत सिंधू गेंदबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान ( Pakistan ) के सलामी बल्लेबाज यासिर खान बैटिंग कर रहे थे। यासिर खान ने डीप स्क्वेयर पर शॉट लगाया और रमनदीप (Ramandeep) ने कुछ मीटर की दौड़ लगाकर सुपरमैन की तरह कैच लपक लिया। रमनदीप (Ramandeep) के इस कैच को लेकर पूरी दुनिया दंग रह गई है। सोशल मीडिया पर इसे सदी का अब तक का सबसे बेस्ट कैच कहा जा रहा है। 

दिनेश कार्तिक ने की तारीफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रमनदीप (Ramandeep) के इस कैच को देखकर स्तब्ध हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने एक पोस्ट में लिखा- 

वाओ, रमनदीप सिंह का ये कैच किसी भारतीय द्वारा लिए गए अब तक के सबसे महान कैचों में से एक माना जाएगा। अद्भुत, मंत्रमुग्ध, अवास्तविक। 

बता दें कि रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) भारत के अनकैप्ड प्लेयर हैं, जो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हैं। इस साल उनकी टीम IPL विजेता भी बनी थी। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले भारत-पाक मुकाबले में बवाल, अभिषेक शर्मा का पाकिस्तानी खिलाड़ी से पंगा

Updated 22:26 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.