Download the all-new Republic app:

Published 22:31 IST, October 15th 2024

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने आकाश दीप पर कही बड़ी बात

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले रणनीति बताई है। उन्होंने कहा कि हर विभाग में मजबूत भारत को हराना बहुत बड़ी चुनौती होगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


टॉम लैथम ने बताया भारत के खिलाफ अपना प्लान | Image: PTI/X

IND v NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने स्वीकार किया कि हर विभाग में मजबूत भारत को हराना बहुत बड़ी चुनौती होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम बुधवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

लैथम ने कहा कि कई अनुभवी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की मौजूदगी भारत को मजबूत विरोधी बनाती है।

टेस्ट सीरीज से पहले क्या बोले लैथम?

लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा- 

इन हालात में बेशक आप स्पिनरों को देखते हैं, लेकिन बुमराह, सिराज, बांग्लादेश के खिलाफ पिछले कुछ मैच खेलने वाले आकाश दीप की मौजूदगी में उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही अच्छा है, इसलिए उनकी टीम सभी विभागों में अच्छी है। बल्लेबाजी के नजरिए से उनके पास काफी मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो काफी तेजी से मैच को आपकी जद से दूर कर सकते हैं। हम इस चुनौती को लेकर उत्सुक हैं। उम्मीद है कि हम यहां के पिछले कुछ दौरों से मिले अनुभव का फायदा उठा पाएंगे।

'विलियमसन की कमी खलेगी'

लैथम ने कहा कि उन्हें पूर्व कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी जो ग्रोइन की चोट के कारण दौरे के शुरुआती हिस्से से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा- 

ये निराशाजनक है कि केन यहां नहीं है। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द तैयार होंगे। मुझे लगता है कि यंग (विल यंग) खेलेंगे। वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि ये उनका जिम्मेदारी लेने का मौका है। केन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को गंवाना निराशाजनक है, लेकिन ये दूसरे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने का मौका देता है।

चोट के कारण बाहर हुए सीयर्स

घुटने की चोट के कारण बेन सीयर्स के बाहर होने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। लैथम ने कहा- 

मुझे लगता है कि पिछली बार जब यहां टेस्ट खेला था तो टिम ने 60 रन देकर 7 विकेट लिए थे। बेशक बेन सीयर्स बाहर हो गया है इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो टिम समीकरण में शामिल हो सकता है।

लैथम ने माना कि श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार के बाद इस श्रृंखला की तैयारी आदर्श नहीं थी लेकिन उम्मीद जताई कि टीम उस मुकाबले से मिली सीख पर काम करेगी। उन्होंने कहा- 

बेशक श्रीलंका में नतीजे आदर्श नहीं थे। मुझे लगता है कि पहले टेस्ट में हार का अंतर काफी कम था, लेकिन हमने उस दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हां, मुझे लगता है कि जब आप भारत आते हैं तो यहां की परिस्थितियां थोड़ी अलग होती हैं। गाले का वो विकेट गेंदबाजी के लिहाज से बहुत मददगार नहीं था।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में पहले मैच से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के बाकी दो मैच पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। पुणे में 24 अक्टूबर को दूसरा, जबकि मुंबई में 1 नवंबर को तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। 

ये भी पढे़ं- इस स्टार भारतीय खिलाड़ी के पिता ने बेटे के लिए दिया बड़ा बलिदान, त्याग दी थी सरकारी नौकरी और आज…
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:31 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.