Download the all-new Republic app:

Published 19:41 IST, November 22nd 2024

'बाउंसर को ऐसे खेलो जैसे देश के लिए खा रहे हो गोली', गौतम गंभीर ने नीतीश को सैनिक की तरह किया तैयार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में BGT के पहले टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना डेब्यू किया और शानदार पारी खेली। नीतीश ने इसका क्रेडिट गौतम गंभीर को दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
गौतम गंभीर ने नीतीश को करवाई सैनिक वाली तैयारी | Image: ANI/BCCI
Advertisement

AUS v IND: भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजों की मददगार पर्थ की पिच पर बल्लेबाजी करने से पहले वो ‘नर्वस’ थे, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सलाह ने उनका हौसला बढ़ाया।

नीतिश (Nitish) ने बताया कि गंभीर (Gambhir) ने उन्हें कहा था कि बाउंसर गेंदों का सामना ऐसे करो जैसे कि ‘आप देश के लिए गोली खा रहे हों’ बता दें कि नीतीश (Nitish) ने टेस्ट डेब्यू पर शानदार पारी खेली। नीतीश ने 59 गेंदों पर 41 रन की दिलेर पारी खेल ऑप्टस स्टेडियम में टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ 48 रन की अहम साझेदारी पेश की।

Advertisement

मैच के बाद नीतीश का बयान

नीतीश (Nitish) ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा- 

Advertisement

मैंने पर्थ की पिच के बारे में बहुत कुछ सुना है। बल्लेबाजी से पहले मन में थोड़ी घबराहट थी। मेरे दिमाग में ये बात थी कि हर कोई पर्थ के विकेट पर उछाल के बारे में बात कर रहा था। मुझे हालांकि हमारे आखिरी अभ्यास सत्र के बाद गौतम सर के साथ हुई बातचीत याद आ गई। वो कह रहे थे कि ‘ आपको बाउंसर का सामना उसी तरह से करना है जैसे की आप देश के लिए गोली खा रहे हो। कोच की इस बात से मेरा हौसला बढ़ा। उन्होंने जब ऐसा कहा तो मुझे लगा कि देश के लिए मुझे गोली खाने की जरूरत है। ये सबसे अच्छी बात है जो मैंने गौतम सर से सुनी है।

एक दिन पहले डेब्यू के बारे में पता चला

Advertisement

इस 21 साल के खिलाड़ी ने बताया कि शुरुआती टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें डेब्यू के बारे में बताया गया था। नीतीश (Nitish) ने कहा- 

मुझे और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को हमारे डेब्यू के बारे में एक दिन पहले ही पता चला और हम उत्साहित थे। हम शांतचित थे और उसी तरह से डेली रूटिन का पालन कर रहे थे जैसा कि पिछले हफ्ते कर रहे थे। हम ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहते थे। हमने कल शाम को साइकिल भी चलाई थी, इसलिए ये अच्छा था।

Advertisement

कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर नीतीश खुश

नीतीश उस समय बेहद आश्चर्यचकित रह गए जब स्टार बल्लेबाज और उनके आदर्श विराट कोहली ने सुबह उन्हें ‘टेस्ट कैप (डेब्यू पर दी जाने वाली टोपी)’ सौंपी। उन्होंने कहा- 

ये बहुत अच्छा अहसास था (कोहली से कैप पाना)। मैंने हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखा है और ये एक शानदार पल था। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से विराट भाई मेरे आइडल हैं, इसलिए उनसे डेब्यू कैप लेना मेरे लिए एक खुशी का पल था।

अभ्यास मैच खेलने से मिली मदद

नीतीश ने स्वीकार किया कि हाल ही में मेलबर्न में भारत ए के लिए खेलने से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को समझने में मदद मिली। उन्होंने कहा- 

ये एक अच्छी शुरुआत थी, कोई स्वप्निल पारी नहीं, बल्कि एक अच्छी शुरुआत थी। ईमानदारी से कहूं तो भारत ए श्रृंखला से मुझे काफी मदद मिली, क्योंकि ये ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मेरा पहला अनुभव था। भारत की तुलना में यहां के पिच काफी अलग है। यहां गेंद को काफी उछाल मिलती है। मुझे लगा कि यहां एमसीजी की तुलना में गेंदबाजों के लिए अधिक मदद थी।

लियोन के खिलाफ आक्रामक रवैये पर क्या बोले?

नीतीश (Nitish) ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने के बारे में पूछे जाने पर कहा- 

मुझे लगा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है तो मुझे रन बनाने का मौका ढूंढना होगा। जब लियोन बल्लेबाजी के लिए आये तो मैंने दो-तीन गेंद परखने के बाद महसूस किया कि उन्हें पिच से मदद नहीं मिल रही थी। इसलिए मैंने उनके खिलाफ रन बनाने का फैसला किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली कर दी है। कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटका दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त भारत से 83 रन पीछे है। 

ये भी पढ़ें- Pant के ऐसी जगह लगी गेंद, देख कोहली-राणा की नहीं रुकी हंसी; वसीम अकरम बोले- सब हंसते क्यों हैं?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

19:41 IST, November 22nd 2024