पब्लिश्ड 16:59 IST, November 27th 2024
AUS v IND: एडिलेड टेस्ट के लिए मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी
भारत के खिलाफ एडिलेड में BGT के दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल मिचेल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलिया युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है।
- खेल
- 2 min read
AUS v IND: अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल मिचेल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है।
फॉक्स क्रिकेट के अनुसार वेबस्टर को 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में भारत से 295 रन की हार के बाद कहा था, ‘‘वह (मार्श)ब्रिटेन के दौरे के बाद ही कुछ परेशानियों से जूझ रहा है। इस मैच में भी वह थोड़ा परेशान था। उसके पास पूरी तरह से फिट होने के लिए 10 दिन का समय है। हम उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।’’
अगर मार्श दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक नहीं होते हैं, तो वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। तस्मानिया के रहने वाले 30 वर्षीय ऑलराउंडर वेबस्टर ने पिछले दो वर्षों में शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच शतक और नौ अर्द्धशतक की मदद से 1788 रन बनाए हैं। वह भी मार्श की तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में तस्मानिया की तरफ से न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में शानदार प्रदर्शन किया तथा पांच विकेट लेने के अलावा 61 और 49 रन की दो उपयोगी पारियां खेली। पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव करने की संभावना नहीं है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 16:59 IST, November 27th 2024