Published 17:49 IST, September 29th 2024
फिटनेस सुधारो, वर्ना अनुबंध समाप्त होगा, पीसीबी की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी
PCB ने 6-7 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी है जिसमें उन्हें कहा गया है कि या तो वे अपनी फिटनेस सुधारें, वर्ना अनुबंध गंवाने का जोखिम बना रहेगा।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने छह-सात केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी जारी की है जिसमें उन्हें कहा गया है कि या तो वे अपनी फिटनेस सुधारें, वर्ना उनके अनुबंध गंवाने का जोखिम बना रहेगा।
पाकिस्तान टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो सोमवार को लाहौर में एक और फिटनेस जांच करेंगे क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस महीने की शुरू में फिटनेस संबंधित जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं, उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि फिटनेस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उन्हें टीम के फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय मानदंडों को पूरा करना होगा। ’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दो विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। ’’
ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test Day 3: गीली आउटफील्ड की वजह से कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द | Republic Bharat
Updated 17:49 IST, September 29th 2024