Published 17:20 IST, September 25th 2024
महिला T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू, 18 साल से कम उम्र वालों की एंट्री फ्री
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले महीने से शुरू होने वाले 2024 महिला T20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2024) के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।
ICC Women's T20 World Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले महीने से शुरू होने वाले 2024 महिला T20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2024) के टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है जिसमें सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम (लगभग 114 रुपए) का है।
टूर्नामेंट का पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा और इस तरह से प्रतियोगिता शुरू होने से सिर्फ एक हफ्ते पहले टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां राजनीतिक अशांति के चलते इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बयान में कहा,‘‘ टिकटों की कीमत दर्शकों की पहुंच को ध्यान में रखकर तय की गई है। सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम जबकि प्रीमियम सीट का टिकट 40 दिरहम (लगभग 910 रुपए) का है। जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन एक ही टिकट से दोनों मैच के लिए प्रवेश मिलेगा।’’
18 साल से कम उम्र के दर्शकों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। महिला टी20 विश्व कप में 10 देश भाग लेंगे जिनमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:20 IST, September 25th 2024