Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:21 IST, October 2nd 2024

बुमराह बने नंबर 1 तो इस भारतीय खिलाड़ी का हो गया नुकसान, लेकिन फिर भी बादशाहत बरकरार

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद ICC रैंकिंग में तहलका मचाया है। वो नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह | Image: BCCI

ICC Ranking: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 6 विकेट लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC रैंकिंग में जबरदस्त तहलका मचाया है। दरअसल बुमराह फिर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

बुमराह के नंबर-1 बनने से उनके हमवतन और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को नुकसान हुआ है, हालांकि फिर भी उसकी बादशाहत बरकरार है। 

अश्विन को खिसकाकर टॉप पर आए बुमराह

दरअसल 30 वर्षीय तेज गेंदबाज बुमराह ने भारतीय टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन की जगह पहला स्थान हासिल किया है। अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है, हालांकि वो टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी वो दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में अपने छठे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि वो नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं। उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजी रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं। कुलदीप इस श्रृंखला के किसी मैच में नहीं खेले थे।

जायसवाल की हुई बल्ले-बल्ले

बल्लेबाजी रैंकिंग में कानपुर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए यशस्वी जायसवाल सिर्फ 11 टेस्ट के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में 72 और 51 रन की शानदार पारियां खेल कर भारत को बारिश से प्रभावित मैच में सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जायसवाल के 792 रेटिंग अंक हैं और यह 22 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट (899) और केन विलियमसन (829) के बाद तीसरे नंबर पर है।

कोहली की टॉप-10 में एंट्री

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शीर्ष 10 में वापसी की है। कानपुर टेस्ट में 47 और 29 रन की पारी खेलने वाले कोहली छह स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत भी शीर्ष 10 में बने हुए हैं, लेकिन वो तीन स्थान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में कौन कहां?

जहां तक ​​ऑलराउंडरों की बात है तो रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जडेजा पहले की तरह शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं जबकि अश्विन दूसरे और अक्षर पटेल सातवें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में, भारत 120 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वह ऑस्ट्रेलिया से चार अंक पीछे है। इंग्लैंड 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अपना दबदबा कायम रखा है। भारत का 11 मैच के बाद पॉइंट प्रतिशत 74.24 है जबकि ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जिसके लिए बार-बार टोका, नीरज चोपड़ा से मिल गई वो चीज; बोले-खुद को रोक ना सका…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:21 IST, October 2nd 2024

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: