Download the all-new Republic app:

Published 23:35 IST, November 25th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद खत्म करने के लिए ICC ने निकाला तरीका, PCB को दिया जाएगा ये ऑफर

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए ICC ने तरीका निकाला है। ICC की ओर से PCB को ये ऑफर दिया जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के हल के लिए PCB को ये ऑफर देगा ICC | Image: PCB/ICC
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कार्यकारी बोर्ड सदस्य बढ़े हुए वित्तीय प्रोत्साहन के वादे के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी।

भारत द्वारा ICC को इस आयोजन के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता की सूचना देने के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा में विलंब हो रहा है। ICC इस जटिल मुद्दे का समाधान ढूंढने के लिए मंगलवार को अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाने वाली है।

Advertisement

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा- 

PCB ने कड़ा रुख अपनाया है और हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करना चाहता है, इसलिए अब गतिरोध को समाप्त करने के लिए उन्हें अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही है। संभावना है कि कल (मंगलवार) तक बोर्ड प्रतिनिधियों की वर्चुअल चर्चा के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और प्ररूप को लेकर चीजें काफी हद तक साफ हो जाएंगी। 

Advertisement

इस सूत्र ने कहा कि PCB को भारत के मैचों को UAE में खेलने की अनुमति देने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है। भारत अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा।

उन्होंने कहा- 

Advertisement

PCB ने अब तक ऐसे सभी कदमों का विरोध किया है और इस बात पर जोर दिया है कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने को इच्छुक नहीं है तो यह उनकी समस्या है क्योंकि भाग लेने वाले अन्य छह देशों को पाकिस्तान में खेलने में कोई समस्या नहीं है। PCB इस बात पर जोर दे रहा है कि अगर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच और फाइनल लाहौर में खेले जाये। जाहिर है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत नहीं होगा। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेलना चाहता है।

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब तक कार्यक्रम की घोषणा में देरी पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उन्होंने हाइब्रिड मॉडल को नकारते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction: मुंबई ने बदला इरादा, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को इतने रुपए में खरीदा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:35 IST, November 25th 2024