Published 08:53 IST, November 15th 2024

ICC के इस कदम से सबकुछ हो गया साफ, इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! मिल गए बड़े सबूत

Champions Trophy 2025: ICC ने एक ऐसा कदम लिया है, जिससे ये लगभग साफ हो चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन करने वाला है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! मिल गए बड़े सबूत | Image: X/ ICC
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आज की तारीख में अगले साल होने वाले मेगा इवेंट का आयोजन कहां होगा? ये मिलियन डॉलर सवाल है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक ऐसा कदम लिया है, जिससे ये लगभग साफ हो चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन करने वाला है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है, लेकिन 15 नवंबर को सुबह-सुबह ये खबर सामने आई कि ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया गया है। इसके अलावा PCB के एक अधिकारी ने ये बताया कि ये ट्रॉफी 16 नवंबर से पाकिस्तान के उन जगहों पर जाएगी जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है।

Advertisement

पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

बता दें कि जब आईसीसी किसी भी इवेंट का आयोजन करता है तो ट्रॉफी को सबसे पहले उस देश में भेजा जाता है जहां उसका आयोजन होना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिलेगी या नहीं, इसपर फाइनल कॉल आना तो अभी बाकी है, लेकिन फिलहाल आईसीसी की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि पड़ोसी देश का सपना साकार हो सकता है। PCB ने अपने X हैंडल पर ट्रॉफी की झलक दिखाकर लिखा, ‘’तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। उस ट्रॉफी की एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में ओवल में 16-24 नवंबर तक उठाया था।'

PCB और ICC के बीच बातचीत जारी

Advertisement

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने कथित रूप से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि मेगा इवेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान करे लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अभी तक इसके लिए राजी नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि ICC इसपर अंतिम फैसला क्या लेती है। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि अगर ICC पाकिस्तान के हक में निर्णय नहीं लेती है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से ही बाहर होने की गीदड़भभकी दे रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

Advertisement

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पाकिस्तान में हो सकता है। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है, जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है। पिछली बार 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था और पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था। 

इसे भी पढ़ें: जब कोहली ने जड़ा था महाशतक, उनके कदमों में था स्टेडियम, मगर विराट दे रहे थे सचिन को स्टैंडिंग ओवेशन

Advertisement


 

08:53 IST, November 15th 2024