Download the all-new Republic app:

Published 23:10 IST, September 13th 2024

विराट कोहली के साथ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाता हूं: स्टार्क

आस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में कहा- कोहली के खिलाफ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाते हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Virat Kohli and Mitchell Starc | Image: www.cricket.com.au/

Mitchell Starc: आस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुल कर कहा है कि वह इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों क्रिकेटर एक बार फिर आमने-सामने होंगे। स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैं विराट कोहली के साथ अपनी जंग का पूरा लुत्फ उठाता हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम दोनों के बीच कुछ अच्छे मुकाबले हुए हैं। मैं उसे एक या दो बार आउट करने में सफल रहा और इसमें कोई संदेह नहीं कि उसने मेरे खिलाफ काफी रन बनाए हैं। इसलिए यह हमेशा अच्छा मुकाबला होता है जिसका हम दोनों पूरा आनंद लेते हैं।’’

ये भी पढ़ें- जहां से हुई थी विराट-अनुष्का के प्यार की शुरुआत, उसी राह चले शुभमन? अनन्या के साथ गजब की केमेस्ट्री | Republic Bharat

Updated 23:10 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.