Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:49 IST, October 4th 2024

'पासपोर्ट के लिए... लेकिन उसने नहीं दिए', Shami और बेटी की मुलाकात पर मां हसीन जहां का सनसनीखेज बयान

भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति और उनकी बेटी आयरा के बीच कुछ दिन पहले हुई मुलाकात पर सनसनीखेज बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
शमी और बेटी की मुलाकात पर हसीन जहां का सनसनीखेज बयान | Image: INSTAGRAM

Cricket News: भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो वो ट्रेंड कर ही रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को लेकर बेताब शमी हाल ही में अपनी बेटी आयरा से मिले थे। काफी सालों बाद उनकी अपनी बेटी से मुलाकात हुई थी। मैदान पर वापसी से पहले बेटी से मिलकर शमी को काफी सुकून मिला था। इस भारतीय क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया पर बेटी से मिलने का वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे, लेकिन शमी और उनकी बेटी की इस मुलाकात पर अब उनकी पत्नी हसीन जहां का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

शमी और बेटी आयरा की मुलाकात का VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी (Shami) भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में शमी (Shami) के टीम में वापसी की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले शमी (Shami) अपनी बेटी आयरा से मिले हैं। लंबे समय बाद मिलने पर शमी (Shami) ने बेटी पर जमकर प्यार लुटाया है।

मॉल घुमाया, जमकर कराई शॉपिंग

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी बेटी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 

जब मैंने उसे लंबे समय के बाद देखा तो समय थम गया। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं जो शब्दों में नहीं बताया जा सकता बेबो। 

शमी (Shami) की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कैसे अपनी बेटी के गले लग कर उसके साथ लाड लड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं शमी (Shami) ने अपनी बेटी आयरा को पूरा मॉल घुमाया और जूते समेत ढेर सारी शॉपिंग कराई। मगर अब उनकी पत्नी हसीन जहां शमी और बेटी की मुलाकात पर बड़ा दावा किया है। हसीन जहां ने एक बार फिर शमी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। 

बेटी का पासपोर्ट बनने से रोक रहे? 

दरअसल हसीन जहां (Haseen Jahan) ने शमी (Shami) पर उनकी बेटी का पासपोर्ट न बनने देने का आरोप लगाया है। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने शमी और उनकी बेटी की कुछ दिन पहले हुए मुलाकातपर मीडिया में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है। नए पासपोर्ट के लिए पिता यानी शमी (Shami) के साइन जरूरी हैं, इसलिए उनकी बेटी शमी (Shami) से मिलने गई थी, लेकिन शमी (Shami) ने साइन नहीं किए। 

इतना ही नहीं शमी की पत्नी हसीन जहां ने ये भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए थे, लेकिन शमी ने उसे ये नहीं लेकर दिया। हसीन जहां ने एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में कहा-

बेटी आयरा को शॉपिंग माल ले गए, जिस कंपनी के लिए वो एड करते हैं। मेरी बेटी ने वहां से जूते और कपड़े खरीदे। शमी इस दुकान पर सब कुछ फ्री खरीदते हैं, उन्हें पैसे नहीं देने पड़ते। 

पर्सनल लाइफ को लगातार सुर्खियों में रहते हैं शमी

स्टार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पेशेवर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, जिसकी वजह उनका और उनकी पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) का रिश्ता है। बता दें कि 2014 में शमी और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी हुई थी। हसीन जहां उस वक्त एक चीयरलीडर थी।

शमी (Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) के बीच मुलाकात और फिर ये सिलसिला चलता रहा और फिर दोनों प्यार में पढ़ गए। शमी और हसीन जहां ने कुछ समय बाद शादी करने का फैसला किया, जिसके अगले साल यानि 2015 में उनके घर एक बेटी हुई। शमी (Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी 4 साल तक सही चली, लेकिन 2018 में दोनों का रिश्ता इतना खराब हो गया कि दोनों अलग हो गए। 

4 साल बाद हो गए थे अलग

उनकी बेटी आयरा हसीन जहां (Haseen Jahan) के साथ रहने लगी। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने शमी पर तो शमी (Shami) ने हसीन जहां पर कई आरोप लगाए। शमी (Shami) ने एक बार कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती। कुछ महीने पहले भी शमी (Shami) के अपनी बेटी से मिलने की खबर सामने आई थी। मगर आज शमी ने खुद बेटी से मिलने का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। बाप-बेटी मॉल में घूमते हुए एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

कब करेंगे मैदान पर वापसी?

2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के बाद शमी (Shami) ने चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें विदेश जाकर सर्जरी करानी पड़ी थी। फिलहाल शमी अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं, लेकिन देखना ये होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया, किस सीरीज में वापसी कराता है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने की शादी, तालिबानियों ने जमकर की आतिशबाजी; VIDEO

अपडेटेड 13:10 IST, October 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: