Published 12:10 IST, November 11th 2024
हार्दिक पांड्या की 'होशियारी' टीम इंडिया पर पड़ी भारी? अर्शदीप के साथ ये ठीक नहीं किया, भड़के फैंस
India vs South Africa T20: अर्शदीप सिंह ने छक्का जड़ा लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या ने उन्हें स्ट्राइक से दूर रखा। मैच के बाद भड़के फैंस।
Advertisement
India vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही T20 सीरीज रोमांचक होते जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बाजी मारी लेकिन दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम किया। 4 मैचों की शृंखला अब 1-1 की बराबरी पर है। रविवार को गकेबरहा में खेले गए दूसरे टी20 में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण वो फैंस के निशाने पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने 45 गेंदों में 39 रनों की कीमती पारी खेली। अच्छी इनिंग खेलने के बावजूद हार्दिक क्यों ट्रोल हो रहे हैं? आइए इसके पीछे कई वजह बताते हैं।
Advertisement
हार्दिक की होशियारी परी भारी?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मैच में रन बनाने का सारा दारोमदार हार्दिक पांड्या के कंधों पर था। एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे इसलिए रन बनाने की गति भी धीमी थी। 16वें ओवर में उनका साथ देने के लिए क्रीज पर अर्शदीप सिंह आए। उन्होंने 95 मीटर लंबा एक छक्का भी जड़ा, लेकिन इसके बावजूद हार्दिक ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया और खुद ज्यादा गेंदें खेलने का फैसला किया।
19वें ओवर में क्या हुआ?
Advertisement
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने सिंगल लिया और फिर हार्दिक ने उनसे कहा कि अब वो स्ट्राइक से दूर रहकर तमाशे का मजा लें। स्टंप माइक पर उनका ये कमेंट सुनाई दिया। हालांकि, इसके बाद जो हुआ उसके कारण वो बुरी तरह ट्रोल होने लगे। अगली 3 गेंद पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से एक रन भी नहीं निकला। आखिरी गेंद पर बाय के रूप में एक रन मिला और हार्दिक ने फिर स्ट्राइक अपने पास रखी।
20वें ओवर में उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे। अर्शदीप सिंह भी दूसरे छोर से मजा लेने के लिए बेकरार थे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। हार्दिक ने शुरुआती 4 गेंदों पर एक भी चौका नहीं जड़ा और तीन बार सिंगल लेने से इनकार कर दिया। यही वजह है कि मैच के नतीजे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Advertisement
बता दें कि 125 रनों का पीछा करते हुए सऑउथ अफ्रीकी टीम एक समय पर हार के करीब थी। उन्होंने जैसे-तैसे 19वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया। ऐसे में अगर हार्दिक सिंगल लेने से मना नहीं करते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
इसे भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: अगर रोहित नहीं खेले तो ऑस्ट्रेलिया में कौन होगा कप्तान? गंभीर ने बता दिया नाम
Advertisement
12:10 IST, November 11th 2024