Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:51 IST, September 13th 2024

जिम में बहाया पसीना, संवारी जुल्फें और गाड़ी में मस्त डांस... हार्दिक को तड़पाते हुए निकल गईं नताशा?

हाल ही में नताशा बेटे अग्स्तय के साथ वापस भारत लौंटी थी। ऐसे में हार्दिक-नताशा के फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि नताशा हार्दिक शायद फिर से एक-दूसरे से मिलें

Reported by: Shubhamvada Pandey
Hardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic | Image: Instagram

Hardik Pandya Ex Wife: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हुए महीने से ज्यादा हो चुका है। अब हार्दिक और नताशा दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मस्त हैं। तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य के साथ अपने माता-पिता के घर सर्बिया चली गईं थी।

हाल ही में नताशा बेटे अग्स्तय के साथ वापस भारत लौंटी थी। ऐसे में हार्दिक और नताशा के फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि क्या पता नताशा हार्दिक से एक बार फिर से मिलें। लेकिन अब नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर ऐसा लग रहा कि वे अभी हार्दिक को माफ करने के मूड में नहीं है।

नताशा ने फैंस के साथ शेयर की अपडेट

नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिससे फैंस को ये बात पता चलती रहती है कि नताशा किस वक्त क्या कर रही हैं। आज नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरीज में पहले जिम वर्कआउट की फोटो थी, उसके बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ दिखीं। थोड़ी ही देर में नताशा ने अगली इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें वे अपने बालों को संवार रही होती हैं। इसकी अगली स्टोरी में नताशा कार में बैठी डांस मूव करती और ड्राइव करती दिखती हैं।.लेकिन इसकी अगली स्टोरी में नताशा ने जो पोस्ट किया उसने हार्दिक-नताशा के फैंस का दिल ही तोड़ दिया।

हार्दिक को फिर तड़पता छोड़ भारत निकली नताशा 

नताशा की अगली इंस्टा स्टोरी में वो एक फ्लाइट की तस्वीर शेयर करती हैं जिसे देखकर ये लग रहा है कि वे किसी एयरपोर्ट पर हैं। नताशा की अगली इंस्टा स्टोरी में वे बादलों के बीच दिखती हैं यानी वे फ्लाइट से कहीं चली गई है। नताशा एक बार फिर से हार्दिक को तड़पता छोड़ कहीं चलीं गई है। अब वो कहां गई हैं ये बात तो साफ नहीं पाई हैं पर इतना तो साफ है नताशा ने एक बार फिर से हार्दिक से दूरियां बना ली है।

मुंबई लौटने पर क्या हार्दिक-नताशा की हुई थी मुलाकात?

नताशा बेटे अग्स्तय के साथ जब सर्बिया से भारत वापस आईं थी तो उनकी मुलाकात हार्दिक के बड़े भाई और भाभी यानी क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा से हुई थी। इस दौरान क्रुणाल के बच्चों के साथ अगस्त्य मजे कर रहे थे। जिसका वीडियो हार्दिक की भाभी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद नताशा ने भी अपनी सोशल मीडिया के जरिए एक अपडेट शेयर की थी जिसमें अगस्त्य अपने बड़े भाई कबीर और छोटे भाई वायु के साथ मिट्टी में खेलते नजर आ रहा था।

हार्दिक-नताशा का हुआ तलाक

लेकिन इस दौरान नताशा स्टेनकोविक की हार्दिक पांड्या से मुलाकात हुई या नहीं ये बात साफ नहीं हो पाई। क्योंकि नताशा जब भारत लौंटी थी हार्दिक पांड्या शायद उस वक्त भारत में नहीं थे। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ब्रेक के वक्त विदेश में कहीं अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रहे थे।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक 18 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से हुआ। नताशा और हार्दिक दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने अलग होने की खबर फैंस के साथ शेयर की। हालांकि अगस्त्य की पैरेटिंग हार्दिक और नताशा मिलकर करेंगे यानी दोनों बच्चे के साथ रहेंगे लेकिन एक-दूसरे के साथ नहीं।  

ये भी पढ़ें- बुमराह का छोटा भाई गुमराह... ऐसा खतरनाक बॉलिंग एक्शन पहले नहीं देखा होगा, VIDEO ने मचाई सनसनी | Republic Bharat

 

Updated 21:51 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.