Published 08:05 IST, July 16th 2024
हरभजन-युवराज के इस वीडियो में ऐसा क्या? जमकर मचा बवाल और FIR भी दर्ज, मांगनी पड़ी माफी
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना को एक रील बनाना भारी पड़ गया है। पुलिस केस होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली है। जानिए पूरा मामला-
Advertisement
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना को एक रील बनाना भारी पड़ गया है। लीजेंड्स चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी। इसके बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे लेकर जमकर विवाद हो रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि इस वीडियो को लेकर पुलिस शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।
इस कंट्रोवर्शियल वीडियो में हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना को विक्की कौशल के लेटेस्ट ट्रैक 'तौबा तौबा' पर डांस करते देखा जा सकता है। हालांकि, ये उनका डांस कम और मजाक ज्यादा लग रहा है। अब यही मजाक उनके लिए नई मुसीबत ले आया है जिसपर भज्जी उर्फ हरभजन सिंह ने माफी भी मांग ली है।
Advertisement
'तौबा तौबा' डांस पर विवाद, हरभजन सिंह ने मांगी माफी
इस चर्चित वीडियो में तीनों खिलाड़ियों को उचक उचककर चलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, उनका ये मजाक लगता है कि काफी लोगों को पसंद नहीं आया। पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने भी वीडियो की जमकर निंदा की है। उनका कहना है कि ऐसा करके क्रिकेटर्स ने अपंगता का मजाक उड़ाया है। इसी का नतीजा है कि नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान ने क्रिकेटरों के खिलाफ आमिर कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
अब विवाद बढ़ने के बाद हरभजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनका किसी की भावनाएं आहत करने या किसी का मजाक उड़ाने का कोई इरादा नहीं था।
Advertisement
“किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था”
उनके पोस्ट के मुताबिक, “इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर डाले हमारे ‘तौबा तौबा’ वीडियो की शिकायत करने वालों को मैं क्लियर करना चाहता हूं। हम किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहते थे। हम हर तरह के व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं। ये वीडियो बस ये दिखाना चाहता था कि कैसे लगातार 15 दिन क्रिकेट खेलने से हमारे शरीर थक गए थे। बॉडी सूज गई थी”।
हरभजन ने आगे लिखा- “हम किसी का अपमान या किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते थे। फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है तो मैं बस मैं अपनी तरफ से सबसे माफी मांगना चाहता हूं। प्लीज इसे यही रोक दें और आगे बढ़ें। खुश रहें, स्वस्थ रहें”।
Advertisement
08:05 IST, July 16th 2024