पब्लिश्ड 22:16 IST, October 14th 2024
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने क्यों कहा- '100 रन पर आउट होगी टीम इंडिया', ये है बड़ी वजह
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।
- खेल
- 3 min read
Gautam Gambhir Press Conference: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) से पहले टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को बेंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वो एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो एक दिन में 400-500 रन बनाए। इस बीच उन्होंने ये भी साफ-साफ कहा कि एक दिन ऐसा भी हो सकता है जब टीम इंडिया 100 रनों पर ढेर हो जाएगी, लेकिन हम उसके लिए भी तैयार हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से रौंदा, जबकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने टीम की रणनीति से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया।
100 रन पर भी आउट होगी टीम इंडिया: गंभीर
गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो चाहते हैं कि टीम इंडिया रिस्क फ्री क्रिकेट खेले और ऐसा करने से उन्हें हाई रिवार्ड भी मिलेगा। भारत के हेड कोच ने कहा, ''मैं ऐसी टीम बनाना चाहता हूं जो एक दिन में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 400 रन बना दे और जरूरत पड़ने पर दो दिन तक बल्लेबाजी कर सके। ऐसे भी दिन आएंगे जब टीम 400 बनाने के चक्कर में 100 रनों पर ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी।''
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ''हमें लोगों को क्यों पकड़कर रखना चाहिए? अगर वो अपना नेचुरल गेम खेलकर एक दिन में 400-500 रन बना सकते हैं तो क्यों नहीं बनाने चाहिए? हम आगे उसी तरह से खेलेंगे। ज्यादा जोखिम, ज्यादा इनाम। ऐसे दिन आएंगे जब हम 100 रनों पर ढेर हो जाएंगे लेकिन हम खिलाड़ियों को जोखिम भरा क्रिकेट खेलने के लिएप्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।''
विराट कोहली में रनों की भूख
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के खिलाफ हुए सीरीज में टीम इंडिया को जीत तो मिली थी लेकिन कोहली का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने चार पारियों में 99 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कोहली पर भरोसा जताते हुए कोच गंभीर ने कहा कि विराट को लेकर मेरी सोच एकदम स्पष्ट है कि वह विश्व स्तरीय क्रिकेटर है । उसने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है । रनों को लेकर उसकी भूख वैसी ही है जैसी डेब्यू के समय थी। उन्होंने आगे कहा कि यही भूख उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वह इस श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में भी रन बनाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट, 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरू
दूसरा टेस्ट, 24-28 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर, मुंबई
अपडेटेड 22:16 IST, October 14th 2024