Download the all-new Republic app:

Published 15:56 IST, July 10th 2024

गौतम गंभीर टीम इंडिया में लागू करेंगे ये बड़ा फॉर्मूला, कई दफा खुलकर कर चुके हैं वकालत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और हम आपको उनके एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द लागू हो सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया में जल्द लागू करेंगे बड़ा फॉर्मूला | Image: X
Advertisement

Indian Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को नया हेड कोच मिल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया है, जिनका शुरू से ही इस पद के लिए नाम सबसे आगे चल रहा था। 

पिछले कुछ समय से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारतीय हेड कोच (Indian Head Coach) बनने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हुईं थीं, लेकिन इसे तब अटकलें मान कर चला जा रहा था, लेकिन BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया, जब उन्होंने गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच (Team India Head Coach) घोषित किया। 

Advertisement

BCCI ने गंभीर को फुल पावर दी है और इसकी चर्चा भी हो रही थी कि गंभीर ने भारतीय हेड कोच का पद संभालने से पहले BCCI के सामने कुछ शर्तें रखी हैं और BCCI सचिव जय शाह ने कल अपने ट्वीट में ये कहकर कि BCCI गंभीर को उनके नए रोल में फुल सपोर्ट करेगी। साफ कर दिया कि गंभीर अपने हिसाब से चीजों को चलाएंगे। इस बीच हम आपको ये बता दें कि गौतम गंभीर जल्द टीम इंडिया (Team India) में एक बड़ा फॉर्मूला लागू कर सकते हैं, जिसकी वो कई दफा खुलकर कर वकालत भी कर चुके हैं। 

क्या है गंभीर का फॉर्मूला?

Advertisement

यूं तो गंभीर काफी कुछ बदल सकते हैं, लेकिन हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, वो है हर फॉर्मेट में अलग टीम। दरअसल गौतम गंभीर हमेशा इस पक्ष में रहे हैं कि हर फॉर्मेट यानि वनडे, टेस्ट और T20 की अलग-अलग टीम होनी चाहिए। मौजूदा समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ टीमें इस रणनीति के तहत चल रही हैं, लेकिन भारत में ऐसा कम देखने को मिल रहा है। हर फॉर्मेट में लगभग सेम भारतीय टीम रहती है, लेकिन अब जब गंभीर के हाथ में कमान आ गई है और वो भी फुल पावर के साथ तो मुमकिन है कि आने वाले समय में टीम इंडिया में भी ये फॉर्मूला देखने को मिले। 

गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट

Advertisement

बता दें कि गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह हेड कोच का पद संभाला है, जिनका कार्यकाल 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था। श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और T20 सीरीज गंभीर का टीम इंडिया के साथ पहला असाइनमेंट होगा। गंभीर पर इसके बाद बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है, क्योंकि अगले कुछ सालों में बड़े ICC टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं, जिनमें चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप शामिल है। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, एक साथ दो दिग्गजों की हुई छुट्टी

Advertisement

15:40 IST, July 10th 2024