Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:22 IST, September 18th 2024

Gambhir और Kohli ने सालों बाद खोला राज, एक ने हनुमान चालीसा तो दूसरे ने इस मंत्र का जाप कर...

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर का एक सालों पुराना राज खुला है। ये क्या राज है, इस रिपोर्ट में जानिए।

Reported by: DINESH BEDI
कोहली और गंभीर का सालों पुराना राज खुला | Image: PTI

Team India: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) और टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Head Coach) गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों दिग्गजों का एक सालों पुराना राज खुला है और ये खुद इन दोनों ने खोला है।

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 19 सितंबर को टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। 2 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) और दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली (King Kohli) का एक साथ स्पेशल इंटरव्यू लिया है। ये इंटरव्यू बड़ा दिलचस्प है।

कोहली-गंभीर का कौन सा राज खुला? 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) के बीच हुए इस खास इंटरव्यू का BCCI की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया गया है। करीब 20 मिनट लंबे इस इंटरव्यू में कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) ने मजेदार बातें की हैं। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई, लेकिन दोनों ने सालों पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि कैसे इन दोनों ने भगवान को याद करते हुए विरोधियों के छक्के छुड़ाए थे। 

गंभीर ने हनुमान चालीसा तो कोहली ने…

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने इस किस्से का जिक्र किया। गंभीर (Gambhir) ने कोहली से कहा-

मुझे याद है कि आपकी ऑस्ट्रेलिया सीरीज कितनी शानदार रही थी, जहां आपने कैसे बेशुमार रन बनाए थे। आपने एक बार मुझे कहा था कि 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान कैसे आप हर गेंद से पहले 'ओम नमः शिवाय' का जाप करते रहे।

वहीं गौतम गंभीर ने अपने बारे में भी खुलासा किया। गंभीर ने कहा-

मेरे लिए ये बिल्कुल नेपियर की पारी जैसा है। मैं भी 2009 में नेपियर में ढाई दिन तक 'हनुमान चालीसा' सुनता रहा था। अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो क्या कभी मैं ढाई दिन तक बल्लेबाजी कर सकता था? उन ढाई दिनों में मैंने हनुमान चालीसा बहुत सुनी थी। मुझे याद है कि जब मैं पांचवें दिन बल्लेबाजी कर रहा था। तब वीवीएस लक्ष्मण ने पहले सत्र में वापस जाते हुए कहा था कि क्या तुम्हें कुछ समझ आ रहा है कि तुमने पिछले 2 घंटो से एक भी शब्द मुंह से नहीं निकाला। मैं ब्रेक के दौरान भी अपना सिर नीचे कर रहा था और हनुमान चालीसा सुन रहा था।

दरअसल गंभीर ने साल 2009 में न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) के दौरान नेपियर टेस्ट (Napier Test) में ढाई दिन तक बल्लेबाजी की थी और शतक जड़कर टीम को हारने से बचाया था। गंभीर (Gambhir) ने दूसरी पारी में 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए थे। गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) की बल्लेबाजी के दम पर ये मैच ड्रा रहा था। 

वहीं विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) दौरे पर कंगारुओं की बैंड बजाकर रख दी थी। रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 4 मैचों में 86.50 की जबरदस्त औसत के साथ 692 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली (Kohli) के बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले। आप BCCI की वेबसाइट पर जाकर कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) का ये पूरा मजेदार इंटरव्यू सुन सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में इतिहास रचने वालीं Manu Bhaker को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिता से है खास लिंक

अपडेटेड 22:29 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: