Download the all-new Republic app:

Published 23:43 IST, November 25th 2024

'अच्छा क्रिकेट खेलें या...' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दी सलाह

IPL के मेगा ऑक्शन के लिए जेद्दा में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने BGT के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी सलाह दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
सौरव गांगुली की ऑस्ट्रेलिया को सलाह | Image: BCCI
Advertisement

AUS v IND: भारतीय क्रिकेट टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया या तो अच्छा खेल दिखाए या निराशाजनक नतीजे के लिए तैयार रहे।

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर 295 रन से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम इस जीत से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने में काफी हद तक सफल रही।

Advertisement

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन दोनों देशों की मीडिया की रिपोर्ट के विपरीत था। उन्होंने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखना होगा क्योंकि अभी चार और टेस्ट बाकी हैं।

गांगुली ने जेद्दा में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के इतर प्रसारकों से कहा- 

Advertisement

मैंने श्रृंखला से पहले कुछ साक्षात्कार दिए और उस में मुझ से न्यूजीलैंड की हार का जिक्र कर के ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी शिकस्त का सामना करेंगे। जाहिर है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि भारतीय टीम बुरी तरह से हारेगी। अब देखिए शुरुआती टेस्ट मैच में किसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत में प्रतिभा की भरमार है। अब ये ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है कि वह अच्छा खेले या बड़ी निराशा के लिए तैयार रहे।

इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- 

Advertisement

बुमराह को इस तरह से गेंदबाजी करना देखना शानदार है। विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया मे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। शानदार। मैं हैदराबाद के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी से काफी प्रभावित हूं। हमारे तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। वो इस बड़े टेस्ट मैच में कभी दबाव में नहीं दिखे। यही भारतीय क्रिकेट की खूबी है।

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को अब एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंद से सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगला टेस्ट काफी अहम है क्योंकि यह दिन-रात्रि टेस्ट है और एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से सामंजस्य बनाना होगा। मैं भारत को इस श्रृंखला को जीतते हुए देख रहा हूं।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction: मुंबई ने बदला इरादा, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को इतने रुपए में खरीदा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:43 IST, November 25th 2024