Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:07 IST, November 16th 2024

'परिवार, अब हम चार...' दूसरी बार पिता बनने के बाद Rohit Sharma का पहला रिएक्शन, बयां किया हाल-ए-दिल

Rohit Sharma के घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आया है। वहीं दूसरी बार पिता बनने के बाद क्रिकेटर का पहला रिएक्शन सामने आया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

Reported by: Sadhna Mishra
रोहित शर्मा का रिएक्शन | Image: Instagram

Rohit Sharma Post For Second Child: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कैप्टन रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के घर एक बार भी से नन्हा मेहमान आया है। क्रिकेटर दूसरी बार पिता (Rohit Sharma Second Baby Boy) बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बीते दिन यानी 15 नवंबर, 2024 को देर रात बेटे को जन्म दिया। वहीं बेटे के जन्म के बाद अब क्रिकेटर का पहला रिएक्शन (Rohit Sharma Reaction) सामने आया है, जिसमें उन्होंने फैंस के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया है।

दूसरी बार पिता बने टीम इंडिया के कैप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) ने अपनी खुशी ही नहीं बल्कि फीलिग्स को भी सोशल मीडिया ( Social Media ) पोस्ट के जरिए फैंस के सामने खोलकर रख दिया है। वहीं रोहित की पोस्ट (Rohit Sharma Post) ने उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है।

दूसरी बार पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने शेयर किया हाल-ए-दिल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ग्राफिक्स वाली एक फोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में सिर्फ बेटे के जन्म की तारीख लिखी हुई है, लेकिन पोस्ट में नजर आ रही फोटो क्रिकेटर के दिल का सारा हाल बयां कर रही है। दरअसल, रोहित ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक परिवार नजर आ रहा है, जिसमें पति-पत्नी और उसके दो बच्चे हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं तस्वीर पर लिखा हुआ है, 'रिवार, अब हम चार हैं।' इस पोस्ट के साथ ही रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है।

पहली बार बेटी के पिता बने थे रोहित शर्मा

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (Rohit Sharma and Ritika Sajdeh) की पहली संतान बेटी है, जिसका नाम समायरा है। समायरा का जन्म साल 2018 में हुआ था, जिसके करीब 6 साल बाद अब 2024 में क्रिकेटर के घर बेटे ने जन्म लिया है। बता दें कि रोहित बेटे के जन्म के चलते भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

कौन हैं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

क्रिकेट लवर्स के अलावा बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि रोहित शर्मा की पत्नी रिति रितिका सजदेह कौन हैं और दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी? बता दें कि रोहित और रितिका की लव स्टोरी (Love story of Rohit Sharma and Ritika Sajdeh) काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के पहले रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं और दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान ही हुई थी। इनकी यह मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।  

यह भी पढ़ें… Obesity: बच्चों के बढ़ते वजन से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 तरीके, बस इस गलती को न करें

अपडेटेड 19:09 IST, November 16th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: