Published 23:57 IST, September 4th 2024
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेगा ये घातक गेंदबाज, खतरनाक है स्पीड
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जोश हुल को टीम में शामिल किया।
- खेल
- 1 min read
ENG v SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जोश हुल को टीम में शामिल किया। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर और लार्ड्स में जीत के बाद पहले ही श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है और अब अंतिम टेस्ट में मैथ्यू पोट्स की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज को पदार्पण कराना चाहेगा।
हुल (20 वर्ष) ने 10 मैचों में केवल 16 प्रथम श्रेणी विकेट झटके हैं। लेकिन मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के आने के बाद से इंग्लैंड युवा प्रतिभाओं को आजमाता रहा है।
जुलाई में वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के बाद इंग्लैंड अब 2004 के बाद से पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं में क्लीन स्वीप करने से सिर्फ एक जीत दूर है।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :
डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हुल, शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें- Travis Head ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद गटकी थी 35 से ज्यादा बियर, खुल गई पोल
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:57 IST, September 4th 2024