Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 02:26 IST, September 21st 2024

दो लेस्बियन खिलाड़ियों ने रचाई शादी, अब एक हुई प्रेगनेंट; बच्चे की खबर ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी

क्रिकेट जगत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक लेस्बियन खिलाड़ी प्रेगनेंट हो गई है और जल्द बच्चे को जन्म देने वाली है।

Reported by: DINESH BEDI
लेस्बियन क्रिकेटर हुई प्रेगनेंट | Image: Instagram

Cricket News: पिछले कुछ अरसे से क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। चाहे वनडे वर्ल्ड कप की बात हो, T20 वर्ल्ड कप या IPL की। हर क्रिकेट टूर्नामेंट फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहा है।

इस रोमांच के बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसने क्रिकेट (Cricket) जगत में सनसनी मचा दी है। हर कोई हैरान है। आप भी ये जानकर इस पर यकीन नहीं कर पाएंगे। चलिए ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

लेस्बियन क्रिकेटर हुई प्रेगनेंट

दरअसल एक लेस्बियन क्रिकेटर (Lesbian Cricketer) प्रेगनेंट हो गई है। ये खिलाड़ी कोई आम खिलाड़ी नहीं, बल्कि इंग्लैंड (England) की स्टार क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) हैं। बता दें कि ब्रंट (Brunt) ने इंग्लैंड (England) की ही साथी क्रिकेटर नताली साइवर (Natalie Sciver) के साथ लेस्बियन शादी (Lesbian Marriage) रचाई है और अब इन दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
 

नताली साइवर का पोस्ट (Instagram)

नताली साइवर ने दी बच्चे की जानकारी

इंग्लैंड (England) की अनुभवी ऑलराउंडर नताली साइवर (Natalie Sciver) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पार्टनर कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) के प्रेगनेंट होने की जानकारी दी है। नताली (Natalie) ने ब्रंट (Brunt) की सोनोग्राफी टेस्ट (Sonography) की रिपोर्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके दो पालतू कुत्ते भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में नताली साइवर (Natalie Sciver) ने लिखा-

हम आपके साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा करना चाहते हैं, कैथरीन गर्भवती हैं और हमारे पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जल्द ही 2025 में हम 5 हो जाएंगे।

फैंस के रिएक्शन

कैथरीन ब्रंट की मां बनने की खबर पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। ज्यादातर लोग यही पूछ रहे हैं कि ये कैसे संभव है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि 21वीं सदी के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं। IVF समेत कुछ ऐसी तकनीक हैं, जिसके जरिए कोई भी महिला बच्चे को जन्म दे सकती है। आमतौर पर लेस्बियन कपल या सिंगल मदर की चाह रखने वाली महिलाएं ही इसका सहारा लेती हैं। ऐसे में नताली और ब्रंट ने भी सेम जेंडर होने के चलते बच्चे का सुख प्राप्त करने के लिए शायद यही तरीका अपनाया होगा। 

नताली-ब्रंट का रिलेशनशिप

बता दें कि इस लेस्बियन क्रिकेटर्स (Lesbian Cricketers) के जोड़े ने 2018 में रिलेशनशिप में होने की अधिकारिक घोषणा की थी। दोनों ही क्रिकेटर्स 2020 में शादी करना चाहती थीं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दोनों शादी नहीं कर पाईं। फिर 2022 में दोनों की शादी हुई और अब शादी के 2 साल बाद नताली साइवर (Natalie Sciver) और कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) अपने पहले बच्चे के लिए तैयार हैं। नताली (Natalie) के पोस्ट के मुताबिक ब्रंट 2025 में बच्चे को जन्म देंगी।

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल

अपडेटेड 03:05 IST, September 21st 2024

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: