Published 14:23 IST, October 2nd 2024
भारत की जीत पर दुनियाभर में चर्चा, 'बैजबॉल कॉपी' वाले बयान पर बुरे फंसे माइकल वॉन,फैंस ने किया ट्रोल
भारत जीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पर तारीफ करते हुए अक बहुत ही अनोखी बात कह डाली।
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने दोनों मैचों की घातक पारियां खेलते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी इस टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया।
भारत की टेस्ट सीरीज में जीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नहीं आ रही है। माइकल वॉन ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए ये भी कह डाला कि टीम इंडिया ने बैजबॉल की नकल की।
टीम इंडिया बैजबॉल स्टाइल में टेस्ट खेल रही: माइकल वॉन
कानपुर टेस्ट में दो दिन तक बारिश के कारण मैच रद्द होने के कारण ऐसा लग रहा था कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा। पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खेल में टीम को वापसी दिलाई और बांग्लादेश पर अटैक करते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट की बड़ी जीत दिलाई। भारत की जीत के बाद से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि
"कमाल का टेस्ट मैच था। भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट कमाल कर रहे हैं। यह देखना अच्छा है कि भारतीय टीम भी अब 'बैजबॉल' के अंदाज में टेस्ट खेल रही है। भारतीय टीम ने तेज अंदाज में टेस्ट मैच को जीता है। ये यकीनन ऐतिहासिक है। भारत ने बडे़ आसानी के साथ टेस्ट मैच जीत लिय।"
माइकल वॉन हुए ट्रोल
माइकल वॉन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनकी क्लास लगा दी। आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट के बाद से टीम इंडिया के मैन ऑफ द सीरीज रहे आर अश्विन ने कहा था कि ये Gamball है। यहां Gamball का मतलब गौतम गंभीर की कोचिंग से है।
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ धुंआधार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। भारतीय टीम ने इस मैच में कई उपलब्धियां अपने नाम की। टीम इंडिया ने इस मैच में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 50, 100, 200 और 250 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है टी20 सीरीज
टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 06 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज कर दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी टी20 में सूर्यकुमार यादव करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है।
Updated 14:23 IST, October 2nd 2024