Download the all-new Republic app:

Published 14:19 IST, October 11th 2024

इंग्लैंड ने बैजबॉल से हिला डाली दुनिया, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत के साथ इंग्लैंड ने दुनिया हिला डाली है। इंग्लैंड ने इतिहास रच डाला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


इंग्लैंड ने रचा इतिहास | Image: X@englandcricket

PAK v ENG: क्रिकेट की जन्मदाता माने जाने वाले इंंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) में बड़ा धमाका किया है। इंग्लैंड (England) के बैजबॉल (Baseball) ने दुनिया हिला डाली है। इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ जीत के साथ इतिहास रच डाला है। 

इंग्लैंड (England) ने कुछ ऐसा किया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों में पहली बार हुआ है। ओली पोप (Ollie Pope) की कप्तानी में इंग्लैंड (England) ने कौन सा बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है? आइए आपको भी बताते हैं। 

इंग्लैंड ने हासिल किया ये कीर्तिमान 

दरअसल इंग्लैंड (England) पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देने के बाद एक पारी से टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं पाकिस्तान के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो हया है। 147 सालों के टेस्ट इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हों और वो एक पारी से मैच हार जाए। 

मैच का लेखा-जोखा 

बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 556 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया। जो रूट की डबल और हैरी ब्रूक की ट्रिपल सेंचुरी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। रूट को छोड़कर इंग्लैंड के बाकी सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसे इंग्लैंड अपनी भाषा में 'बैजबॉल' कहता है। 

चौथे दिन ही चटका दिए 6 विकेट

इंग्लैंड ने चौथे दिन 7 विकेट पर 823 रन बनाकर 267 रनों की लीड लेकर पारी घोषित की, क्योंकि चौथा दिन इसलिए लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मुल्तान की सपाट पिच पर भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान के 6 विकेट गिरा दिए थे और जीत की उम्मीद जगाई थी। 

शुक्रवार को पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने पूरी तरह अटैक किया और 4 विकेट लेकर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच को ड्रॉ तक नहीं करा पाए और इसको लेकर पाकिस्तान की जमकर फजीहत हो रही है। खासतौर पर बाबर आजम सबके निशाने पर हैं, जो एक बार फिर फ्लॉप रहे। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup के बीच इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, टूर्नामेंट बीच में छोड़ घर लौटी

Updated 14:49 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.