Download the all-new Republic app:

Published 10:43 IST, October 18th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान की टक्कर, भिड़ेंगे कई स्टार खिलाड़ी, कब और कहां देखें LIVE?

IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप का आगाज 18 अक्बूर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Emerging Asia Cup, IND vs PAK Match | Image: X/ ACC

IND vs PAK, Emerging Asia Cup: इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 19 अक्टूबर को होने वाला है। इमर्जिंग एशिया कप का आगाज 18 अक्बूर से हो रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी।

भारत ए टीम की कमान तिलक वर्मा को सौंपी गई है तो वहीं पाकिस्तान की ओर से कप्तानी मोहम्मद हारिस संभालते हुए दिखेंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का ये ओपनिंग मैच होगा। लेकिन मैच से पहले जानें दोनों टीमों के बीच कब और कहां देख सकेंगे मैच?

इमर्जिंग एशिया कप में कुल कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। दो ग्रुप में 4-4 टीमें बांटी जाएंगी। ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, ओमान और यूएई को रखा गया है।

कहां होगी भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

इमर्जिंग एशिया कप 2024 को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब यह कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी फैंस फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकेंगे।

कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?

इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार या तो दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे या शाम को 7.30 बजे से शुरू होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऋषभ पंत के उसी पैर पर लगी चोट जिसकी हुई थी सर्जरी, रोहित का बड़ा खुलासा | Republic Bharat
 

Updated 10:45 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.