Published 23:16 IST, September 20th 2024
बांग्लादेश के खिलाफ T20 से पहले बढ़ी भारत की चिंता, सूर्यकुमार यादव ने किया निराश
भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले भारत की चिंता बढ़ गई है।
Duleep Trophy: प्रतिभाशाली संजू सैमसन (106 रन) ने शुक्रवार को अनंतपुर में दिलीप ट्रॉफी के अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच के दूसरे दिन अपना 11वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया, जिसके बाद भारत डी के अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटककर स्टंप तक भारत बी का स्कोर 6 विकेट पर 210 कर दिया।
भारत डी ने सैमसन के शतक से पहली पारी में 87.3 ओवर में 349 रन बनाये जबकि भारत बी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (116 रन) के शतक के बावजूद स्टंप तक 6 विकेट गंवा चुकी थी। ये ईश्वरन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25वां शतक था।
सूर्यकुमार का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ऊंगली की चोट के कारण पहले दो दौर के मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन वो इस मैच में भी नहीं चले और 5 रन बनाकर अर्शदीप (30 रन देकर तीन विकेट) का शिकार हुए।सैमसन ने सुबह 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 101 गेंद में 12 चौके और तीन गगनदायी छक्कों की मदद से 106 रन बनाये।
भारत डी सुबह पांच विकेट पर 306 रन से खेलने उतरी। सैमसन के शतक के बावजूद टीम ने 43 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिसमें सबसे ज्यादा विकेट दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (74 रन देकर पांच विकेट) ने झटके।
सैनी की घातक गेंदबाजी
सैनी को शुरू में किसी भी टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठी बार 5 विकेट चटकाए। 3 मैच में अब तक 11 विकेट झटक चुके सैनी ने फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत बी की पारी में ईश्वरन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंद में शतक जड़ा जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया।
ईश्वरन से प्रभावित होंगे सिलेक्टर्स?
पिछले मैच में नाबाद 157 रन बना चुके 29 वर्षीय ईश्वरन में चयनकर्ताओं की दिलचस्पी बनी रहेगी। भारत बी एक समय दो विकेट पर 88 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अर्शदीप ने थोड़ी पुरानी होती एसजी टेस्ट गेंद से अपने दूसरे स्पैल में शानदार वापसी कर मुशीर खान (05) का विकेट झटका।
सूर्यकुमार केवल 15 गेंद तक ही क्रीज पर टिक सके और अर्शदीप की गेंद पर आदित्य ठाकरे को कैच दे बैठे। अर्शदीप ने फिर नितीश राणा को खाता भी नहीं खोलने दिया जिससे भारत बी का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया, लेकिन ईश्वरन ने संयम से खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 39 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। ठाकरे (33 रन देकर दो विकेट) ने फिर ईश्वरन को स्टंप के पीछे कैच आउट कराया।
ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:16 IST, September 20th 2024