Published 15:51 IST, September 29th 2024
IND v BAN: बारिश नहीं हुई, फिर क्यों रद्द कर दिया गया कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल? जान लें वजह
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। आज सुबह से बारिश नहीं हुई, लेकिन फिर भी मैच नहीं हो पाया। इसकी वजह जान लीजिए।
IND v BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रविवार को कानपुर में बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया। रात में हुई बारिश के कारण खेल शुरू होने में देर हुई, लेकिन दोपहर दो बजे के आसपास धूप निकल आई थी। मैदान के कुछ हिस्सों में ज्यादा नमी थी, इसलिए अधिकारियों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
रुक-रुक कर हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण लगभग आठ सत्र का खेल बर्बाद हो गया है। इससे दो मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच का परिणाम प्रभावित होगा। मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं होने के कारण इस स्थल की ड्रेनेज सुविधा (जल निकासी व्यवस्था) पर सवाल उठाए गए हैं।
पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का विकेट लिया। भारत दो मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है।
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट मैच में पहले से ही बारिश के खलल की संभावना जताई गई थी। खासतौर पर दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण खेल बाधित होने का पूर्वानुमान लगाया गया था, जो एकदम सही साबित हुआ है। अगर ये मैच ड्रा हो भी जाता है तो भारतीय टीम सीरीज जीत लेगी, लेकिन उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वॉइंट्स टेबल मेंं नुकसान होगा, क्योंकि भारत को अंक नहीं मिलेंगे, जो उसके WTC फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत अहम हैं।
WTC अंक तालिक में इस वक्त भारत सबसे ऊपर है, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया, जबकि तीसरे पर श्रीलंका है।
ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…
Updated 15:51 IST, September 29th 2024