पब्लिश्ड 14:38 IST, September 1st 2024
Delhi Premier League: पुरानी दिल्ली 6 वेस्ट दिल्ली लायंस को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंची
पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली लायंस को छह विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
- खेल
- 1 min read
पुरानी दिल्ली 6 ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली लायंस को छह विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पुरानी दिल्ली 6 ने शनिवार की रात को खेले गए मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस को 139 रन पर आउट कर दिया और फिर 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
केशा दलाल ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाकर मैच विजेता पारी खेली। इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह ने चार विकेट लेकर वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से कृष यादव ने सर्वाधिक 43 रन बनाए लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इस जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका अगला मुकाबला सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
अपडेटेड 14:38 IST, September 1st 2024