Download the all-new Republic app:

Published 23:05 IST, October 16th 2024

दिल्ली कैपिटल्स पंत समेत इन तीन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! हेड कोच की दौड़ में ये नाम आगे

दिल्ली कैपिटल्स पंत समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए तैयार है। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी हेड कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


ऋषभ पंत | Image: ANI Photo

Delhi Capitals: भारत के बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ में भूमिका के लिए चर्चा में है।

दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को उनकी उपलब्धता संबंधी समस्याओं के कारण मुख्य कोच के रूप में हटा दिया था। पोंटिंग 2018 से टीम के साथ थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रबंधन स्तरीय घरेलू कोच ढूंढ रहा है और हेमंग और मुनाफ का नाम सामने आया है। अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है, लेकिन मुनाफ गेंदबाजी कोच हो सकते हैं।

इन खिलाड़ियों का रिटेन होना पक्का

ज्यादातर अन्य फ्रेंचाइजियों की तरह दिल्ली कैपिटल्स के भी आगामी भव्य नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की उम्मीद है। टीम कप्तान ऋषभ पंत (18 करोड़ रुपए), ऑलराउंडर अक्षर पटेल (14 करोड़) और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (11 करोड़) को रिटेन कर सकती है।

5 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इसलिए ये माना जा रहा है कि पिछले साल के स्टार खिलाड़ी जेक-फ्रेजर मैकगर्क और साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को टीम राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए चुन सकती है, बशर्ते उनकी कीमत टीम के बजट के अंदर हो।

हेड कोच के लिए बदानी का नाम आगे?

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पद के लिए बदानी का नाम आगे चल रहा है। इस तरह अगले दो सालों के लिए प्रबंधन में बदलाव का मामला हो सकता है। टीम के सह-मालिकों में से एक जीएमआर अब टीम का संचालन करेगा। दूसरा सह-मालिक जेएसडब्ल्यू है। माना जाता है कि दोनों सह-मालिकों के बीच दो-दो साल तक टीम का प्रबंधन करने पर सहमति है। 

बदानी इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद में ब्रायन लारा के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अगर उन्हें ये काम मिलता है तो ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका होगा। तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज बदानी ने 2001-2004 के बीच भारत के लिए चार टेस्ट और 40 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 2001 की द्विपक्षीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय शतक उनके करियर का मुख्य आकर्षण रहा।

पहले IPL खिताब का दबाव

उनसे उम्मीद की जाएगी कि वो दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला IPL खिताब दिलाएं जो 2008 में लीग की शुरुआत के बाद से टीम से दूर रहा है। दिल्ली केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंची है जब वह मुंबई इंडियंस से हार गई थी।

ये भी पढ़ें- IPL Retention को लेकर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने फ्रेंचाइजियों को दी आजादी; खत्म हुई ये सिरदर्दी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:05 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.