Published 23:32 IST, November 22nd 2024
IND v AUS के एडीलेड टेस्ट से पहले दिवंगत फिलीप ह्यूज को दी जाएगी श्रृद्धांजलि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Advertisement
AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शुक्रवार को आगाज हो गया है। पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की त्रासद मृत्यु की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल है।
Advertisement
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि देगा, जब खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और झंडे आधे झुके रहेंगे।
गेंद लगने से हुई थी मौत
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज अपने 26वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 2014 में मैदान पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से इस दुनिया में नहीं रहे। सिडनी क्रिकेट मैदान पर सीन एबोट का बाउंसर उनके सिर पर लगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉकली ने कहा-
Advertisement
हम ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सके।
खेल के चौथे दिन उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली कर दी है। कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटका दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त भारत से 83 रन पीछे है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:32 IST, November 22nd 2024