Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:37 IST, October 2nd 2024

PM मोदी से Chris Gayle की खास मुलाकात, यूनिवर्स बॉस पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग; VIDEO

क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस वक्त भारत में हैं और इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हुई है।

Reported by: DINESH BEDI
PM मोदी से क्रिस गेल की खास मुलाकात | Image: AP/X

Chris Gayle Meet PM Modi: क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़ कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिनकी मिसालें दी जाती हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम वेस्टइंडीज ( West Indies ) के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) का है, जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। 

क्रिस गेल का नाम 21वीं सदी के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार है। गेल (Gayle) के तूफानी खेल के आगे तगड़े से तगड़े गेंदबाज पानी भरते नजर आते हैं। T20 क्रिकेट में गेल (Gayle) ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूलेंगे। गेल (Gayle) का भारत (India) से काफी जुड़ाव रहा है। गेल (Gayle) लंबे समय तक दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेले हैं। 

PM मोदी से गेल की खास मुलाकात

क्रिकेट के अलावा भी गेल (Gayle) भारत (India) आते-जाते रहते हैं और इस वक्त भी वो भारत (India) में ही मौजूद हैं और इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से खास मुलाकात हुई है, जिसके वीडियो और तस्वीरें गेल (Gayle) ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

गेल पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग

क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) के नाम से मशहूर क्रिस गेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। गेल (Gayle) पर भारतीय संस्कृति (Indian Culture) का रंग चढ़ा हुआ दिखाई दिया। भारत के सुप्रीम लीडर को देखकर यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) ने हाथ जोड़ लिए। गेल (Gayle) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को नमस्ते किया।

PM मोदी और गेल की मुलाकात (INSTAGRAM)

जमैका के प्रधानमंत्री के साथ PM मोदी से मिले

दरअसल जमैका (Jamaica) के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस (Andrew Holness) इस वक्त भारत दौरे पर हैं और क्रिस गेल उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान ही क्रिस गेल PM मोदी से मिले हैं। बता दें कि क्रिस गेल भी जमैका के रहने वाले हैं। ये भी एक वजह हो सकती है कि वो जमैका के प्रधानमंत्री (Jamaica PM) के साथ भारत आए और PM मोदी से मिले। गेल (Gayle) की ओर से शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। 

PM मोदी से बात करते क्रिस गेल (INSTAGRAM)
हाथ जोड़कर PM मोदी का अभिवादन करते गेल (INSTAGRAM)

क्रिस गेल का क्रिकेट करियर

45 साल के क्रिस गेल (Chris Gayle) के क्रिकेटर करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज ( West Indies ) के लिए कुल 483 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 103 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7215, 301 वनडे मुकाबलों में 10480 और 79 T20 मैचों में 1899 रन दर्ज हैं। गेल ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो T20 था। गेल (Gayle) 45 साल के हो गए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने अब तक संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 142 IPL मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4965 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- बाबर आजम के पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने पर आया PCB का बयान, कहा- सिलेक्शन कमेटी को…

अपडेटेड 18:56 IST, October 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: