Published 21:21 IST, October 9th 2024
पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? ICC के इस प्लान से पाक को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका
PAK चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा था। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी PAK से छीन सकती है।
- खेल
- 2 min read
ICC Champions Trophy: पाकिस्तान की दिन में सपने देखने की आदत अभी तक गई नहीं है। अब तक पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा था। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकती है। पर ये फैसला आईसीसी का होगा।
आपको बता दें कि अगले साल यानी साल 2025 में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिश्ते जगजाहिर हैं। कुछ सुरक्षा कारणों के चलते भी भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी भारतीय टीम का यही रुख था कि सरकार ये निर्धारित करेगी कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं?
पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन कर टूर्नामेंट का आयोजन किसी दूसरे देश में करवा सकता है। रिपोर्ट अनुसार आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन को दुबई, दक्षिण अफ्रीका या फिर श्रीलंका में शिफ्ट करने का भी विकल्प खुला रखा गया है।
आईसीसी के सामने 3 विकल्प
आईसीसी ने अपने सामने तीन विकल्प रखे हुए है। पहला विकल्प पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में करवाने का है। दूसरा ऑप्शन हाइब्रिड मॉडल का है, जिसे पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी स्वीकारने से मना करते रहे हैं। हाइब्रिड मॉडल के तहत केवल टीम इंडिया के ही मैच दूसरी जगह करवाए जाएंगे, बाकी मैच पाकिस्तान में ही होंगे। वहीं तीसरा विकल्प पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से उठाकर किसी दूसरे देश में करवाने का है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका, यूएई और श्रीलंका का नाम सामने आया है।
ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी सबसे ज्यादा तरजीह हाइब्रिड मॉडल को अपनाए पर दे रहा है। इसके बावजूद ICC तीनों विकल्पों के बजट तैयार करने पर भी विचार कर रहा है। अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत मुकाबले करवाए जाते हैं तो भारत के मैचों के अलावा बाकी सारे मैच पाकिस्तान में करवाए होंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 440 वोल्ट का झटका
पूरे चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे देश में करवाना आसान नहीं होगा, लेकिन ICC अधिकारी इस मामले पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं। ये सारी खबरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में BAN के खिलाफ दूसरा T20 मैच, लगातार 7वीं सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड | Republic Bharat
Updated 21:21 IST, October 9th 2024