Published 20:04 IST, December 22nd 2024
हाथ में बैजबॉल, छक्कों की प्रैक्टिस... बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जमकर कूटेंगे रोहित शर्मा!
पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने BGT के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की खैर लेने का मन बनाया है।
- खेल
- 3 min read
AUS v IND Boxing Day Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में बहुत बड़ा टेस्ट होने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया (Team India) के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट दांव पर लगा है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। पिछला मैच ड्रॉ हुआ था, लेकिन दोनों टीमें मेलबर्न (Melbourne) में चौथा टेस्ट जीतना चाहेंगी।
बात करें भारतीय टीम (Indian Team) की तो ज्यादातर खिलाड़ी सीरीज में जूझते नजर आए हैं। खुद कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) रनों के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। रोहित (Rohit) ने पर्थ में पहले टेस्ट से चूकने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम में वापसी की थी, लेकिन उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ समझौता करना पड़ा था। रोहित (Rohit) ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे थे। मगर रोहित (Rohit) पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप दिखे, हालांकि अब रोहित (Rohit) ऑस्ट्रेलिया की वाट लगाने के मूड में हैं।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को जमकर कूटेंगे रोहित!
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को जमकर कूटने वाले हैं। रोहित (Rohit) बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए जमकर कड़ी तैयारी कर रहे हैं। रोहित (Rohit) ने मैच से पहले बल्ले से नहीं, बल्कि बैजबॉल से प्रैक्टिस की है और वो भी छक्कों की, जिससे साफ है कि रोहित MCG में कंगारू गेंदबाजों की खैर लेने वाले हैं। रोहित (Rohit) के बैजबॉल के साथ अभ्यास करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने कहा है कि मेलबर्न में रोहित के बल्ले से शतक निकलेगा।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित (Rohit) के रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय कप्तान के बल्ले से मेलबर्न के मैदान पर 2 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। रोहित (Rohit) ने मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक, वनडे में 2 शतक और T20 में एक अर्धशतक लगाया है।
Updated 20:09 IST, December 22nd 2024