Download the all-new Republic app:

Published 23:14 IST, September 27th 2024

IND v AUS: इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना संदिग्ध

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन इस बीच एक स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध लग रहा है।

Follow: Google News Icon
×

Share


भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम | Image: Cricket Australia/RCB

IND v AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध हो गया है, क्योंकि वो पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए हैं।

बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरे मैच के बाद दर्द की शिकायत के बाद 25 वर्षीय ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए। चोट के कारण उन्हें शुक्रवार को लॉर्ड्स में चौथे वनडे से भी बाहर कर दिया गया था।

स्कैन से पीठ की चोट का पता चला है और ऑस्ट्रेलिया में और अधिक जांच के बाद उनकी संभावित वापसी तय की जाएगी। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के प्रवक्ता ने कहा कि चोट की गंभीरता और उसकी वापसी का समय तब तक पता नहीं चलेगा जब तक कि खिलाड़ी पर्थ में नहीं पहुंच जाता।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ (Perth) में 22 नवंबर को सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 6 से 10 दिसंबर, तीसरा मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में 14 से 18 दिसंबर, चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न (Melbourne) में होगा, जो 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney) में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।  

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने किया था त्याग, तब धोनी ने हासिल किया था ये बड़ा मुकाम; आज दी जाती है मिसाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:14 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.