Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:37 IST, November 17th 2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर, रोहित पहले टेस्ट से बाहर; BCCI ने इसे सौंपी कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

रोहित BGT के पहले टेस्ट से बाहर | Image: Instagram

IND v AUS: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trohy) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

रोहित (Rohit) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी है, जो उप कप्तान हैं। 

जायसवाल के साथ राहुल करेंगे ओपनिंग 

केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंताएं दूर हो गईं, जिससे संकेत मिलता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के लिए ही टीम से जुड़ेंगे।

राहुल कैसे हुए थे चोटिल?

वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।

राहुल ने 3 घंटे तक की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज कराएगा। रविवार को 32 वर्षीय राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और 3 घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से ‘एक्स’ पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल ने कहा- 

खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी। आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं। अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका। हां मुझे इस श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं।

हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया था संकेत

बता दें कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मुंबई से रवाना होने से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिया था। भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि राहुल उपचार के बाद ठीक हैं। जैन ने BCCI की ओर से जारी वीडियो में कहा- 

हमारे लिए सबसे अहम चीज ये सुनिश्चित करना था कि राहुल को कोई फ्रैक्चर न हो। चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वो ठीक हैं। अब वो खेलने के लिए तैयार हैं।

सहयोगी फिजियो योगेश परमार ने कहा कि उपचार में दर्द को नियंत्रण करना था। उन्होंने कहा- 

मैं उन्हें ‘एक्स-रे’ और स्कैन के लिए ले गया और रिपोर्ट के आधार पर मुझे पूरा भरोसा था कि वो ठीक हो जाएंगे। ये दर्द को काबू में करने और उसका आत्मविश्वास दिलाने का मामला था। चिकित्सा के दृष्टिकोण से वो बिल्कुल ठीक हैं। 

‘बैकअप’ के तौर पर साथ रहेंगे पडिक्कल

इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है। देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे। इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है। उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली।

तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी भारत ए टीम का हिस्सा थे। सैनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी और ब्रिसबेन में खेले थे और अब तक पारंपरिक प्रारूप में केवल दो मैच ही खेले हैं।

इसकी जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा- 

ये ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से वाकिफ होने के बारे में है, क्योंकि ये खिलाड़ी हाल में यहां खेल चुके हैं। 

24 साल के देवदत्त पडिक्कल ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- 'शर्म कर ओए, तेरी...' बाबर आजम को पाकिस्तानी फैंस ने पंजाबी में किया जलील; VIDEO जमकर वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:37 IST, November 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.