Download the all-new Republic app:

Published 19:35 IST, October 16th 2024

'भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी कराने का विकल्प नहीं', पाकिस्तान में मौजूद ECB अधिकारियों की दो टूक

पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर ECB अधिकारियों का बड़ा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान की फजीहत हो गई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


भारत-पाकिस्तान टीम | Image: ACC

ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन सहित शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि भारत (India) के बिना चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) कराने का कोई विकल्प नहीं है और अगर रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की टीम मेजबान देश पाकिस्तान ( Pakistan ) की यात्रा नहीं करती है तो कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं।

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत (India) ने 2008 से पाकिस्तान ( Pakistan ) में क्रिकेट नहीं खेला है और उनकी यात्रा पूरी तरह से सरकार की मंजूरी पर निर्भर होती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सरकार से टीम को लाहौर भेजने की अनुमति मिलने की संभावना नहीं है, जिससे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सबसे संभावित विकल्प लग रहा है। 

न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट संभव

पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है, जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान ( Pakistan ) में आयोजित किए जा सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 2025 फरवरी-मार्च में किया जाएगा। थॉम्पसन ईसीबी (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान (Pakistan) में हैं। उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा- 

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत (India) के पाकिस्तान ( Pakistan ) जाने पर फैसला दिसंबर में BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का कार्यभार संभालने से पहले लिया जा सकता है। जय शाह (Jay Shah) को अगस्त में ICC चेयरमैन के रूप में चुना गया था।

थॉम्पसन ने कहा- 

ये दिलचस्प है। BCCI के सचिव और अब ICC के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) की इसमें बड़ी भूमिका होगी। इसमें भूगोलीय राजनीति और फिर क्रिकेट भू राजनीति होगी। मुझे लगता है कि वो कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा।

ECB के CEO गोल्ड ने कहा- 

अगर आप भारत या पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है। पाकिस्तान मेजबान देश है। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी ये समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है। यही अहम है। हमें लगता है कि कुछ चर्चाएं हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं। 

बता दें कि राजनयिक संबंधों के कारण पिछले कुछ सालों से भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश कई टीमों के टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही एक दूसरे से खेलते हैं।

ये भी पढे़ं- Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, सीरीज खेलने पहुंची ये टीम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:35 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.