Published 14:28 IST, November 20th 2024
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- 'मैं पुजारा की तरह खेलना चाहता हूं'
लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिये लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी।
Advertisement
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आगाज से पहले स्टार आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिये लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी । पुजारा ने 2018 -19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाये थे । वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे ।
उन्होंने 2020- 21 की श्रृंखला में 928 गेंदें खेली जो श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया । लाबुशेन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ यह श्रृंखला हम सभी के लिये अहम है । लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं ।’’
Advertisement
मार्नस लाबुशेन ने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिये उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है । पांच मैचों की श्रृंखला में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा । ’’
जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे । तीनों का यह पहला आस्ट्रेलिया दौरा है । मध्यम तेज गेंदबाज लाबुशेन ने सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कई बाउंसर डाले । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक बाउंसर डाला और मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी याददाश्त कमजोर है । फिर मैने दोबारा बाउंउर डाला । बाउंसर फेंकने में काफी मजा आता है ।’’
Advertisement
पर्थ के 'ब्रैडमैन' से टीम इंडिया सावधान!
वैसे तो मार्नस लाबुशेन दुनिया के हर मैदान में रन बना सकते हैं, लेकिन पर्थ में उनका रिकॉर्ड उच्च लेवल का है। इस मैदान पर उनका टेस्ट औसत 100 के पार है। इसलिए तो बार-बार कह रहे हैं कि पर्थ के 'ब्रैडमैन' से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि पर्थ में दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं। 6 पारियों में 103.80 की औसत से खेलते हुए लाबुशेन ने 3 शतक लगाए हैं। इस मैदान पर उनका बेस्ट स्कोर 204 रन है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: सुनील गावस्कर या एलन बॉर्डर, जिनके नाम पर है IND vs AUS सीरीज, उनमें किसका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर?
Advertisement
14:28 IST, November 20th 2024