Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:42 IST, December 17th 2024

ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच स्टार खिलाड़ी को ले जाना पड़ा अस्पताल, टीम को लगा बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

India vs Australia Test: चोट के कारण पिछला टेस्ट मिस करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।

Reported by: Ritesh Kumar
big blow to australia as josh hazlewood send to hospital for scans | Image: AP

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट जारी है। गाबा में चल रहे मैच में बारिश फैंस का मजा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है लेकिन लगता है मौसम उनका खेल बिगाड़ सकती है। ऊपर से चौथे दिन की शुरुआत से पहले ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को बड़ा झटका लगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका भारतीय टीम के लिए फायदा साबित हो सकता है।

चोट के कारण पिछला टेस्ट मिस करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। चौथे दिन की शुरुआत में जब वो गेंदबाजी करते नहीं दिखे तो सबको हैरानी हुई। हालांकि, बाद में ये साफ हो गया कि हेजलवुड चोट के चलते मैदान पर नहीं उतरे हैं। बड़ी खबर ये है कि उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

हेजलवुड को क्यों भेजा गया अस्पताल?

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी कि जोश हेजलवुड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज मैदान पर नहीं उतरे हैं और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि हेजलवुड की इंजरी की गंभीरता को देखकर लगता है कि वो अब इस टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि स्कैन के बाद ही उनकी उपलब्धता को लेकर आधिकारिक पुष्टि होगी। बता दें कि हेजलवुड ने मैच से पहले मेडिकल स्टाफ और कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स के साथ चर्चा की थी और मंगलवार की सुबह जब उन्हें गेंद मिली तो वह सावधानी से आगे बढ़ रहे थे। उनकी शुरुआती डिलीवरी काफी छोटी, चौड़ी और सिर्फ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया से हुई बड़ी गलती?

बता दें कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जोश हेजलवुड एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेले थे। उस मुकाबले में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ने ली थी और उन्होंने प्रभावित किया था। ऐसे में हेजलवुड की इंजरी को गंभीरता से ना लेते हुए उन्हें ब्रिस्बेन में खिलाना ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा साबित हो सकता है। जोश हेजलवुड ने अभी तक इस पारी में 6 ओवर किए हैं और उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रूप में बड़ी सफलता हासिल की है।

राहुल-जडेजा की पारी ने भारत को संभाला

ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट की बात करें तो तीन दिनों तक मैच में पीछे रहने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने वापसी की है। केएल राहुल ने 84 रन बनाकर भारत को संकट से निकाला। उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार अर्धशतक ठोका। वो अभी भी 59 रन बनाकर डटे हैं और नीतीश कुमार रेड्डी उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं। फॉलो-ऑन से बचने के लिए भारत को और 56 रनों की दरकार है।

इसे भी पढ़ें: जिस कमेंटेटर ने बुमराह को बोला 'कीमती बंदर', उसे रवि शास्त्री ने क्यों कहा बहादुर महिला? जानें मामला


 

 

 

Updated 11:42 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.