पब्लिश्ड 17:22 IST, January 7th 2025
WTC Final से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भरी हुंकार, कहा- ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं है, जिसके खिलाफ उनकी टीम इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
- खेल
- 1 min read
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं है, जिसके खिलाफ उनकी टीम इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत पर छह विकेट से जीत के साथ श्रृंखला 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका था।
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत के बाद सुपरस्पोर्ट पर कहा, ‘‘इसमें अभी काफी समय है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा मौका आपको इसके लिए तैयार कर देता है।’’’ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका अंडरडॉग के रूप में शुरुआत करेगा लेकिन रबाडा उलटफेर करने के प्रति आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘‘दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं। हम कड़ी मेहनत करते हैं। हम जानते हैं कि वे हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है।’’
अपडेटेड 17:22 IST, January 7th 2025