Published 21:11 IST, November 29th 2024
तो Champions Trophy में ये जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया! Jay Shah ने कप्तान की मौजूदगी में की लॉन्च
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार विवाद जारी है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी जर्सी पहनकर खेलेगी। इसका लुक सामने आया है।
Advertisement
Team India's New ODI Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) में है, जहां वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज खेल रही है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर लगातार वाद-विवाद की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इन सबके बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है।
दरअसल भारत (India) की नई वनडे जर्सी लॉन्च (Team India New ODI Jersey) हो गई है। ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया (Team India) आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट में यही जर्सी पहनकर खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में शुक्रवार को मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में ये जर्सी लॉन्च की।
Advertisement
BCCI ने अपने 'एक्स' और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। बता दें कि भारत की नई वनडे जर्सी बहुत खास है। इसमें कई बदलाव हुए हैं, लेकिन सबसे बड़ी खास चीज कंधे पर बना तिरंगा है। यूं तो भारतीय टीम पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी कंधे पर तिरंगे वाली जर्सी में खेली थी, लेकिन इसके बाद सभी वनडे द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया ने सामान्य जर्सी पहनी।
जर्सी लॉन्च के दौरान क्या बोलीं हरमनप्रीत?
Advertisement
भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जर्सी लॉन्च के दौरान कहा-
मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में भारत की नई जर्सी लॉन्च हुई है। मैं इसके लुक से काफी खुश हूं। खासतौर पर कंधे पर बने तिरंगे ने मुझे गदगद कर दिया, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ हम इसी जर्सी में खेलेंगे। भारतीय टीम की जर्सी पहनना हमेशा खास होता है। इस जर्सी के पीछे ढेर सारी मेहनत है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय फैंस इस जर्सी को पसंद करेंगे।
Advertisement
अक्सर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli ) और अन्य स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय जर्सी लॉन्च होती रही है, लेकिन चूंकि रोहित एंड कंपनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बिजी है तो BCCI ने भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मौजूदगी में जर्सी लॉन्च की।
ये भी पढ़ें- IPL: 4 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी ने संभल में रचाई शादी, Mega Auction के ठीक बाद शेयर किए PHOTO
Advertisement
Updated 21:40 IST, November 29th 2024