Published 15:53 IST, November 2nd 2024

6,6,6,6... BCCI अध्यक्ष के बेटे ने हॉन्ग कॉन्ग में मचाया गदर, खेली तूफानी पारी; फिर भी हार गया भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में जारी तीसरे टेस्ट मैच के बीच हॉन्ग-कॉन्ग में BCCI अध्यक्ष के बेटे ने गदर मचाया है, लेकिन इसके बावजूद भारत जीत नहीं पाया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
BCCI अध्यक्ष के बेटे ने मचाया गदर | Image: X
Advertisement

BCCI President Son Lethal Batting: भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर है। मुंबई ( Mumbai ) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें भारत (India) के पास जीतने का सुनहरा मौका है। 

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम शनिवार को मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेल रही है और भारत ने उसके 3 विकेट गिरा दिए हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 46 रन की लीड ले ली है, लेकिन मैच भारत की गिरफ्त में हैं। भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट गिराकर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर ऑलआउट कर सकते हैं और फिर भारत के पास जीतने का शानदार मौका होगा। खैर ये तो रही टेस्ट सीरीज की बात, लेकिन अब हम आपको भारत (India) के एक दूसरे मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के बेटे ने गदर मचाया है। 

Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग में BCCI अध्यक्ष के बेटे का कोहराम

दरअसल हम बात कर रहे हैं हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट की, जहां BCCI के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने बल्ले के साथ कोहराम मचाया है। 40 साल के स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने आज शनिवार, 2 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच में ऐसी तूफानी पारी खेली कि सबको हिलाकर रख दिया। बिन्नी (Binny) ने एक ओवर में 4 छक्के जड़े दिए, लेकिन बावजूद इसके वो भारत (India) को जीत नहीं दिला पाए। 

Advertisement

1 रन से हारा भारतीय टीम

दरअसल रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (India Team) शनिवार को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट के दूसरे मैच में UAE से भिड़ी। UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 130 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत (India) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज भरत चिपली (Bharat Chipli) और मनोज तिवारी (Maj Tiwary) समेत रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने विस्फोटक अंदाज दिखाया। 

Advertisement

भारत (India) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए थे और बिन्नी (Binny) स्ट्राइक पर थे। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ा, लेकिन फिर भी भारत महज 1 रन से मैच हार गया। बिन्नी ने 11 गेंदों पर 5 छक्कों और 3 चौकों के दम पर 400 के धांसू स्ट्राइक रेट से 44 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं उथप्पा ने 10 गेंदों पर 5 छक्कों और 3 चौकों की बदौलत ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। 

क्या हैं हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के नियम?

Advertisement

टूर्नामेंट में ये भारत (India) की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले शुक्रवार, 1 नवंबर को भारत (India) को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। 6 ओवर का मैच होता है और 6 खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं और 6 ही फील्डिंग करते हैं। एक गेंदबाज 2 ओवर कर सकता है, जबकि बाकी 4 बॉलर 1-1 ओवर डाल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL Retention: IPS अफसर के बेटे की चमकी किस्मत, गलती से टीम में हुआ शामिल; अब करोड़ों में हुआ रिटेन

Advertisement

15:53 IST, November 2nd 2024