Download the all-new Republic app:

Published 19:50 IST, September 28th 2024

BIG BREAKING: IPL से पहले BCCI का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा, मिलेगी इतनी मैच फीस; जय शाह ने किया ऐलान

IPL 2025 सीजन से पहले BCCI ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। अगले सीजन से हर खिलाड़ी को BCCI मैच फीस देगा। BCCI सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


IPL से पहले BCCI का बड़ा ऐलान | Image: BCCI

Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कुछ समय में मेगा ऑक्शन होने वाला है, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। BCCI ने IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। 

दरअसल अब से IPL मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को मैच फीस मिलेगी। BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खुद शनिवार, 28 सितंबर को इसका ऐलान किया। आज IPL की गर्वंनिग काउंसिल (Governing Council) की मीटिंग के बाद जय शाह (Jay Shah) ने ये बड़ी घोषणा की। 

BCCI के इस ऐलान के मुताबिक हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए 7.5 लाख रुपए मिलेंगे। एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले खिलाड़ी को उसकी कॉन्ट्रैक्ट राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपए मिलेंगे। जय शाह (Jay Shah) ने बताया कि हर IPL फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। 

जय शाह ने पोस्ट में लिखा- 

IPL में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के जश्न के तौर पर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। हम अपने खिलाड़ियों के लिए हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपए की मैच फीस के ऐलान से रोमांचित हैं। एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपए आवंटित करेगी। ये IPL और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है। 

बता दें कि जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन (ICC Chairman) का पद संभालने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने बतौर BCCI सचिव IPL खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 20:22 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.