Download the all-new Republic app:

Published 12:35 IST, December 3rd 2024

BAN vs WI 2nd Test: राणा और मेहदी ने दिलाई बांग्लादेश को 211 रन की बढ़त

नाहिद राणा और मेहदी हसन मीराज की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल की।

Follow: Google News Icon
×

Share


Nahid Rana | Image: AP
Advertisement

तेज गेंदबाज नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी और कप्तान मेहदी हसन मीराज की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

राणा ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 146 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे और इस तरह से उसने 18 रन की बढ़त हासिल की। 

Advertisement

राणा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 193 रन बनाए थे और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 211 रन की हो गई है।

बांग्लादेश ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। कप्तान मेहदी ने 39 गेंद पर 42 जबकि शहादत हुसैन ने 26 गेंद पर 28 रन बनाए। इन दोनों ने केवल 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 46 रन की पारी खेली। खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया तब जाकर अली 29 और ताइजुल इस्लाम नौ रन पर खेल रहे थे।

Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी एक विकेट पर 70 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने अपने अंतिम नौ विकेट 61 रन के अंदर गंवा दिए। वेस्टइंडीज के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 39 और कीसी कार्टी ने 40 रन का योगदान दिया। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बावजूद बढ़त हासिल की। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहली पारी में 192 रन बनाने के बाद 22 रन की बढ़त हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड में कंगारूओं को धोने के लिए तैयार किया मास्टरप्लान

Advertisement


 

Updated 12:35 IST, December 3rd 2024