Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:51 IST, October 15th 2024

Babar की परमानेंट छुट्टी तय! टीम में जगह लेने वाले खिलाड़ी ने मुश्किल की वापसी की राह; मची खलबली

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Babar Azam की Pakistan की टेस्ट क्रिकेट टीम से परमानेंट छुट्टी होना तय माना जा रहा है। बाबर की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने धमाल मचाया है।

Reported by: DINESH BEDI
बाबर आजम को झटका | Image: PCB

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर माने जाने वाले बाबर आजम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बतौर कप्तान तो पिछले कुछ समय से आलोचना का सामना कर ही रहे थे, लेकिन अब एक खिलाड़ी के तौर पर भी वो फ्लॉप साबित हुए हैं, जिसके चलते वो सबके निशाने पर हैं। 

2023 वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2024 T20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया। बाबर ने हालांकि खुद कप्तानी छोड़ने और अपने खेल पर फोकस करने की बात कही, लेकिन बतौर खिलाड़ी भी वो कुछ नहीं कर पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से ही बाहर कर दिया गया। 

जन्मदिन पर मिला झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब चाहे जितने भी बहाने बनाए कि बाबर आजम को रेस्ट दिया गया है, लेकिन पूरी दुनिया के सामने बाबर आजम की फजीहत हो गई है। बाबर आजम का आज जन्मदिन है और उन्हें अपने इस खास दिन पर तोहफे के बजाय झटका मिला है। पाकिस्तान टीम में बाबर की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने बाबर की टीम में वापसी की राह मुश्किल कर दी है। बाबर को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई है। 

डेब्यू पर जड़ डाला शतक 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए बाबर आजम की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए कामरान गुलाम ने जबरदस्त पारी खेली है। 29 वर्षीय गुलाम ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर शतक जड़ डाला है। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने चौथे नंबर पर उतरते हुए शानदार शतक जड़ा है। गुलाम ने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 118 रन की पारी खेली है, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में पहले दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 259 रन का स्कोर बनाया है। कामरान गुलाम ने अपनी इस शानदार पारी से पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है। फैंस बाबर आजम को ट्रोल कर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब बाबर का टेस्ट करियर खत्म। 

फैंस के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर भी मानने लगे हैं कि बाबर आजम से बेहतर खिलाड़ी हैं। बात सिर्फ उन्हें मौका देने की है। पाकिस्तान जिसे अपना सबसे बड़ा क्रिकेटर मानता है, उसे टीम से बाहर किए जाने को लेकर जमकर बवाल भी हो रहा है। पाकिस्तन के ही मौजूदा स्टार क्रिकेटर फखर जमान ने बाबर आजम के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 

फखर जमान के इस पोस्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज हो गया है। PCB ने फखर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। 

ये भी पढ़ें- PAK v ENG: गेंद को चमकाने के लिए जो रूट ने टीममेट के टकले पर रगड़ दी बॉल, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

अपडेटेड 18:51 IST, October 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: