Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:58 IST, September 7th 2024

Pakistan: बाबर ही नहीं शान मसूद की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान!

बांग्लादेश के खिलाफ हालिया शर्मनाक टेस्ट हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। बाबर आजम के साथ-साथ अब शान मसूद की कप्तानी जाना तय माना जा रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
बाबर आजम और शान मसूद की छुट्टी तय! | Image: PCB/AP

Pakistan Cricket Latest News: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में शर्मनाक प्रदर्शन, फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिट्टी पलीद और अब बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में घटिया प्रदर्शन।

दुनियाभर में हर कोई पाकिस्तान ( Pakistan ) पर थू-थू कर रहा है। सबसे ज्यादा फजीहत पाकिस्तान के वनडे और T20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) की हो रही है, जो बतौर लीडर फेल रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों का प्रदर्शन भी खराब रहा है। यही वजह है कि अब बाबर आजम (Babar Azam) के साथ-साथ शान मसूद (Shan Masood) की भी कप्तान पद से छुट्टी तय मानी जा रही है। 

बाबर आजम की कप्तानी में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी बेइज्जती हुई है। एशिया कप हो वनडे वर्ल्ड कप या फिर T20 वर्ल्ड कप, हर जगह पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को काफी झिल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आर-पार के मूड में है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एक तरफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान टीम पर भी उनकी नजर है।

कौन बनेगा नया कप्तान?

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही बाबर आजम को वनडे और T20, जबकि शान मसूद को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है। इन दोनों की जगह पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) को तीनों फॉर्मेट (वनडे, T20, टेस्ट) का कप्तान बनाया जा सकता है। कप्तानी की दौड़ में रिजवान का नाम आना कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी उनका नाम सामने आ चुका है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी एक बार मोहम्मद रिजवान नाम के सिफारिश की थी। 

मोहम्मद रिजवान के करियर पर एक नजर

32 साल के मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान (Pakiatan) के लिए अब तक कुल 208 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 102 T20, 74 वनडे और 32 टेस्ट शामिल हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 3313 रन T20 इंटरनेशनल में बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 29 अर्धशतक भी बनाए हैं। वहीं 74 वनडे मैचों में रिजवान के नाम 2325 रन हैं, जबकि 32 टेस्ट मैचों में वो 3464 रन बना चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिजवान का औसत कमाल का है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर कप्तान की मदद भी करते रहते हैं। चूंकि वो सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें काफी तजुर्बा है। इसको देखते हुए PCB उन्हें पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान बना सकता है और 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान ( Pakistan ) का ये बड़ा दांव होगा। 

ये भी पढ़ें- 'वो रात के 2 बजे तक…', Dhoni पर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा; जान माही के लिए बढ़ जाएगी इज्जत

अपडेटेड 22:58 IST, September 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: