Published 00:00 IST, September 14th 2024
आजम से जिस तरह का बर्ताव हुआ उससे उसका आत्मविश्वास डगमगाया: मोईन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में आजम खान के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, उससे उनके बेटे के आत्मविश्वास को ठेस पहुँची है।
Moeen khan: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में आजम खान के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसके कारण उनके बेटे के आत्मविश्वास को ठेस पहुँची है। पाकिस्तान के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने बेटे के करियर को हुए नुकसान के लिए पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को जिम्मेदार ठहराया है।
मोईन ने कहा कि अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान द्वारा खेले गए सभी मैच देखने के बाद वह आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि उनका बेटा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त है। मोईन ने कहा, ‘‘मैंने पूरा विश्व कप और उससे पहले के मैच देखे और ऐसा लग रहा था कि आजम विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए पहली पसंद था। फिर अचानक सिर्फ एक मैच के बाद पूरी रणनीति बदल दी गयी।’’
आजम को फिटनेस को लेकर प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ा है। विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ टीम की शुरुआती मैच में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गये थे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बनाने वाले मोईन ने कहा, "आजम को एक मैच के बाद विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया गया और पहली ही गेंद पर (अमेरिका के खिलाफ) आउट होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है, लेकिन यहां खिलाड़ियों को विकसित करने की जो परंपरा हुआ करती थी, वह अब नहीं रही। चाहे कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे खिलाड़ियों में इतनी जल्दी बदलाव करते रहेंगे तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर सकते हैं?’’
मोईन ने अपने बेटे की परेशानी के लिए रमीज को दोषी ठहराते हुए कहा कि जैसे ही इस पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी अध्यक्ष का पद संभाला, उन्होंने आजम को 2021 टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया। मोईन ने कहा, ‘‘उस समय अगर मुख्य चयनकर्ता ने गलत चयन किया था तो उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था, लेकिन उनमें साहस नहीं था और परिणामस्वरूप, उन्होंने एक युवा खिलाड़ी का मनोबल गिराया।’’ मोईन ने हालांकि माना की आजम में कुछ खामियां है और वह अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि सारा दोष टीम प्रबंधन और कप्तान का है। आजम की भी अपनी कमियाँ हैं। उन्हें खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्हें अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस दिनचर्या का पालन करना होगा।’’ मोईन ने कहा कि उनका बेटा अपनी फिटनेस सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से मैंने देखा है कि वह अपने ट्रेनर शहजार मोहम्मद के साथ अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। वह कैरेबियन लीग में भी उसे ले गया है। मुझे उम्मीद है कि आजम ने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है।’’
Updated 00:00 IST, September 14th 2024