Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:26 IST, December 24th 2024

'भारत के सामने नई चुनौती पेश करेंगे कोंस्टास', ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच मैकडोनाल्ड का बयान

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने नाथन मैकस्वीनी को श्रृंखला के बीच से बाहर करने और उनकी जगह सैम कोंस्टास को टीम में रखने के चयन समिति के फैसले का बच

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड | Image: cricket australia

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने नाथन मैकस्वीनी को श्रृंखला के बीच से बाहर करने और उनकी जगह सैम कोंस्टास को टीम में रखने के चयन समिति के फैसले का बचाव करते हुए मंगलवार को मेलबर्न में कहा कि ये 19 वर्षीय बल्लेबाज भारत के सामने नई चुनौती पेश करेगा।

मैकस्वीनी को पहले 3 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया था, लेकिन वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट है। 

मैकस्वीनी को निकालने की क्लार्क ने की थी आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चयन समिति के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा- 

हम भारत के सामने नई चुनौती पेश करना चाहते थे। हमारा मानना है कि मैकस्वीनी टेस्ट स्तर पर खेलने के काबिल हैं। हम इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थे कि शीर्ष क्रम कैसे काम करेगा, इसलिए हमने उस फैसले से खुद के सामने चुनौती पेश की। ये दांव चल पाएगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा। ये होना चाहिए और ये नहीं होना चाहिए इस पर बहस होती रहेगी। वैसे भी चयन से जुड़े मामलों पर सबसे अधिक बहस होती है।

युवा सलामी बल्लेबाज कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने मंगलवार को मेलबर्न में अभ्यास सत्र के दौरान इस 19 वर्षीय बल्लेबाज को चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम प्लेइंग-11में शामिल करने की जानकारी दी। कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 468वें खिलाड़ी बनेंगे। कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे। कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

कोंस्टास के डेब्यू पर क्या बोले हेड कोच?

मैकडोनाल्ड ने मीडिया से कहा- 

हम टीम बैठक से पहले अपनी बल्लेबाजी इकाई को लेकर स्पष्टता चाहते थे। हम अमूमन इस तरह का खुलासा नहीं करते हैं लेकिन हम चाहते थे कि हर कोई यह जान ले कि वह टीम में है। कोंस्टास बहुत सहज है। वो वैसा ही है जैसा कि मैं उसे टीम से बाहर रहते हुए देखा था, तनावमुक्त और सहज। वो अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है और वो विरोधी टीम पर दबाव बनाने में सक्षम है। वो मौके का पूरा फायदा उठाता है।

ट्रेविस हेड का खेलना संदिग्ध

मैकडोनाल्ड ने हालांकि कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ट्रेविस हेड की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है। वो तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। पिछले दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हेड ने मंगलवार को नेट पर अभ्यास करने के बजाय सहायक कोच ब्रैड हॉज के थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने कहा- 

उसके हाथ में बल्ला देख कर अच्छा लगा। मेरी तरफ से कोई चिंता नहीं है। वो दौड़ लगाने में सक्षम है और मुझे उम्मीद है कि वो मैच तक फिट हो जाएगा।

मैकडोनाल्ड ने इस तरह की कोई अटकल नहीं लगाई कि अगर हेड फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में किसे लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास जोश इंग्लिस और ब्यू वेबस्टर के रूप में दो विकल्प हैं, हालांकि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह लेने की लगभग पुष्टि हो गई है। हेजलवुड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा- 

मुझे लगता है कि खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टीम का खुलासा करने का काम कप्तान कमिंस का है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर बोलैंड अंतिम प्लेइंग-11 में शामिल नहीं होता है तो मैं बॉक्सिंग डे पर मैदान पर आऊंगा।

बता दें कि 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने जीता, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जीत दर्ज की, जबकि ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। 

ये भी पढ़ें- Khel Ratna Controversy: खेल रत्न अवॉर्ड विवाद पर Manu Bhaker ने तोड़ी चुप्पी, बता डाली अंदर की बात

Updated 19:26 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.