Download the all-new Republic app:

Published 08:25 IST, November 10th 2024

IND v AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 2 सरप्राइज एंट्री

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ में 22 नवंबर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 सरप्राइज एंट्री हुई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान | Image: X
Advertisement

IND v AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब सीरीज के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का फोकस ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज होने वाली है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस सीरीज के लिए पहले ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार, 10 नवंबर को टीम का ऐलान किया है, जिसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम जान आप हैरान हो जाएंगे। 

Advertisement

2 खिलाड़ियों को मिला इनाम

पर्थ में 22 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई में दो खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई है या ये कहें कि उन्हें इनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पर्थ में भारत के खिलाफ पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना है। ऐसा लगता है कि युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) ने डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद खाली पड़े ओपनर पद की दौड़ जीत ली है, क्योंकि उन्हें टीम में शामिल किया गया है, जबकि वाइट बॉल स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जोश इंगलिस (Josh Inglis) को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है और ये भी काफी हैरान करने वाला है। जोश ऑस्ट्रेलिया के स्टार T20 बल्लेबाज हैं, लेकिन अब तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। 

Advertisement

मैकस्वीनी ने भारत ए के खिलाफ किया प्रभावित

25 साल के मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) ने हाल ही में भारत ए के खिलाफ 2 अनाधिृत टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सबको प्रभावित किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का भी सपोर्ट मिला था और अब उनके बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग के पूरे चांस हैं। मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) ने भारत ए के खिलाफ पहले मैच में क्रमश: 39 और 88 रन बनाए थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली का मानना ​​है कि टीम अच्छी तरह से संतुलित है और वो उम्मीद कर रहे हैं कि अगर मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका मिलता है तो वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

वहीं ये निश्चित लग रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वन डाउन मार्नस लाबुशेन के बाद नंबर 4 पर अपने नियमित स्थान पर लौटेंगे, जबकि ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी मध्य क्रम में उतरेंगे।  

ये भी पढ़ें- 'सर थोड़ा ही फर्क है...' Kapil के शो पर Navdeep ने राजपाल यादव पर मारा ऐसा पंच कि बन गया मजाक, VIDEO

Advertisement

08:25 IST, November 10th 2024