Published 17:28 IST, December 24th 2024
AUS v IND: 'बल्लेबाजी के दौरान...', बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गावस्कर की पंत को बड़ी सलाह
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत (India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बड़ी सलाह दी है।
- खेल
- 3 min read
AUS v IND: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत (India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के शेष दो टेस्ट मैचों में आक्रामक स्ट्रोक खेलने से पहले परिस्थितियों का सम्मान करने की सलाह दी है।
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर गाबा में मैच जिताऊ पारी खेलने के साथ भारत की श्रृंखला जीत के नायकों में शामिल रहे पंत मौजूदा दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। इस 27 साल के खिलाड़ी ने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 37, एक, 21, 28 और नौ का स्कोर बनाया है।
पंत ने आक्रामक खेल को दी प्राथमिकता
अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाने वाले पंत ज्यादातर मौके पर मैच की स्थिति की परवाह किए बिना आक्रामक शॉट खेलने को प्राथमिकता दी है। पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला में एडीलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने के उनके साहसिक फैसले ने काफी ध्यान आकर्षित किया था।
पंत को गावस्कर ने दी ये सलाह
गावस्कर ने भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत के दौरान कहा-
ऋषभ पंत को वही करने की जरूरत है जो सभी के लिए जरूरी है। शुरुआती आधे घंटे का सम्मान करें। क्रीज पर पहुंचने के बाद चाहे जैसी भी परिस्थिति हो सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए थोड़ा समय बिताए। अगर भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 525 रन के आसपास हो तो वो अपने तरीके से बल्लेबाजी कर सकते हैं।
पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा-
वो एक कोण से गेंदबाजी करते हैं। पैट कमिंस और यहां तक कि जोश हेजलवुड भी ऐसी गेंदों से उन्हें परेशान करते हैं। स्कॉट बोलैंड से उन्हें थोड़ी परेशानी होगी, क्योंकि बोलैंड भी उस क्षेत्र के आसपास गेंदबाजी करते हैं।
हेडन ने निडर होकर खेलने की बात कही
खुद को पंत का फैन कहने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने हालांकि पंत से उनके निडर दृष्टिकोण को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि ये टीम के लिए ‘गेम-चेंजर (प्रभावशाली सकारात्मक बदलाव)’ हो सकता है। उन्होंने कहा-
मैं हमेशा से उनका फैन रहा हूं। वो एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं उन्हें इसका कुछ नया करते हुए भी देखना चाहूंगा। रोहित शर्मा की तरह मुझे लगता है कि हमने ऋषभ पंत की ओर से जवाबी हमले के प्रयास नहीं देखे हैं। उन्हें इन परिस्थितियों में बेखौफ होकर खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर पंत बेखौफ बल्लेबाजी करेंगे तो इससे भारत को फायदा होगा।
बता दें कि 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने जीता, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जीत दर्ज की, जबकि ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:28 IST, December 24th 2024