Published 17:50 IST, December 22nd 2024
'अपनी टीम चाहते हैं गौतम गंभीर, लेकिन...', BGT के बीच भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय ऐसी दुविधा में फंसे हुए हैं, जिसका शायद वो तुरंत हल न ढूंढ़ पाएं।
- खेल
- 3 min read
AUS v IND: बदलाव के दौर में नई टीम तैयार करना कभी आसान नहीं होता और खासकर तब जब अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे कुछ स्टार खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हों। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इसी दुविधा में फंसे हुए हैं।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। अश्विन ने भले ही ये फैसला खुद किया, लेकिन भारतीय क्रिकेट की समझ रखने वाला कोई भी व्यक्ति ये कह सकता है कि वॉशिंगटन सुंदर को उन पर प्राथमिकता देने के गंभीर के फैसले ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
भारतीय टीम में अब चार बड़े खिलाड़ी
गंभीर ने ये फैसला तब लिया, जब कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पर्थ में नहीं थे। अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अब चार बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा , रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी रह गए हैं। शमी मौजूदा सीरीज नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके लिए टीम में वापसी करना अब पहले जैसा आसान नहीं होगा।
द्रविड़ के दौर में शुरू हुई बदलाव की लहर
बदलाव का ये दौर राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते हुए शुरू हो गया था, लेकिन उनके सामने गंभीर जैसी चुनौती नहीं थी। द्रविड़ ने इशांत शर्मा और रिदिमान साहा को बता दिया था कि अब टीम में उनके लिए जगह नहीं है। इशांत और साहा अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन वो कोहली, रोहित, जडेजा और शमी जैसे स्टार नहीं थे। अब निश्चित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों पर नजर है, खासतौर पर रोहित और विराट पर जो वर्तमान में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
टेस्ट में हार के बाद गंभीर पर सबकी नजरें
गंभीर पर भी नजर रहेगी, क्योंकि उनके मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने जो 8 टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसने 3 मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। ये पूर्व सलामी बल्लेबाज इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहा था।
WTC फाइनल का टिकट दांव पर
बदलाव के इस दौर में भारतीय टीम और उसके मुख्य कोच के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो क्या गंभीर की मुख्य कोच के रूप में स्थिति अस्थिर हो जाएगी। अभी इसका जवाब ना है। अगर भारत अगले साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाता है तो क्या गंभीर की स्थिति अस्थिर हो जाएगी। इसका जवाब भी ना होगा।
सबसे बड़ा सवाल आया है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गंभीर को अपनी टीम तैयार करने के लिए पूरी छूट देगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के संभावित कप्तान होंगे। अभी तुरंत नहीं ऐसा होगा, लेकिन इसमें बहुत अधिक समय भी नहीं लगेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:50 IST, December 22nd 2024