Published 19:28 IST, November 3rd 2024

कप्तान और कोच से पूछें कि उन्होंने... भारत की करारी हार पर कुंबले ने रोहित-गंभीर को आड़े हाथों लिया

न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है। भारत की इस करारी शिकस्त के बाद अनिल कुंबले ने रोहित और गंभीर को आड़े हाथों लिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
कुंबले ने रोहित-गंभीर को आड़े हाथों लिया | Image: X/BCCI
Advertisement

IND v NZ: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को मुंबई ( Mumbai ) में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड (New Zealand) से करारी शिकस्त मिली है। न्यूजीलैंड (New Zealand) इकलौती ऐसी टीम बनी है, जिसने 24 साल बाद भारत को उसी के घर पर क्लीन स्वीप किया है। 

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत (India) को 3-0 से धूल चटाई है। भारत (India) की इस शर्मनाक हार के बाद हर तरफ से सवालों की बौछार हो रही है। टीम इंडिया (Team India) निशाने पर है। वहीं खिलाड़ियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है। हर कोई भारत (India) की इस करारी हार से बौखलाया हुआ है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय हेड कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी आग बबूला नजर आए हैं। कुंबले (Kumble) ने मौजूदा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) और कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को आड़े हाथों लिया है। 

Advertisement

'कप्तान और कोच से पूछें कि…'

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत के दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठाए। कुंबले ने कहा-

Advertisement

बल्लेबाजों को दोष न दें, आप रैंक टर्नर देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो चौथी पारी में 150 रन का पीछा करेंगे। कप्तान और कोच से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने रैंक टर्नर पिच क्यों ली। जब आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं।

सिर्फ कुंबले (Kumble) ही नहीं, कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के इस लचर प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं, जिनमें सचिन तेंदुलक ( Sachin Tendulkar ), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इरफान पठान (Irfan Pathan) और वसीम जाफर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। कुंबले (Kumble) ने जो सवाल उठाया है, वो कहीं न कहीं जायज भी है, क्योंकि सबने देखा कि वानखेड़े की पिच अलग तरह से बर्ताव कर रही थी। गेंद बहुत ज्यादा टर्न हो रही थी, वहीं उछाल भी सामान्य नहीं था।

अश्विन ने पिच पर जताई थी हैरानी

Advertisement

भारतीय स्पिनरों जडेजा (Jadeja) और अश्विन (Ashwin) के अलावा न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भी माना था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। अश्विन (Ashwin) ने तो पिच पर ही हैरानी जताई थी। अश्विन (Ashwin) के मुताबिक वानखेड़े में वो पिच नहीं थी, जिसका आमतौर पर इस्तेमाल होता है। अश्विन (Ashwin) ने भी कहा था कि चाहे छोटे ही सही, लेकिन लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित अपने आप से नाराज, कुंठा में बोले- मैं बतौर बल्लेबाज और कप्तान...

Advertisement

19:28 IST, November 3rd 2024